वैभव ने अंतररष्ट्रीय स्तर पर पाया पांचवा स्थान

फोटो संख्या 22 केएनजे 52 ---------- - इंटरनेशनल सोसायटी फॉर ओलंपियाड (आइएसएफओ) की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:20 PM (IST)
वैभव ने अंतररष्ट्रीय स्तर पर पाया पांचवा स्थान
वैभव ने अंतररष्ट्रीय स्तर पर पाया पांचवा स्थान

फोटो संख्या: 22 केएनजे 52

----------

- इंटरनेशनल सोसायटी फॉर ओलंपियाड (आइएसएफओ) की ओर से आयोजन

- प्रधानाचार्य ने संस्था की ओर से शील्ड, प्रमाण पत्र व पुस्तक देकर किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: इंटरनेशनल सोसायटी फार ओलंपियाड (आईएसएफओ) की ओर से अंतररष्ट्रीय स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सिटी चिल्ड्रेंस एकेडमी के छात्र वैभव सिंह ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। शिक्षकों ने मेधावी छात्र का उत्साहवर्धन किया।

फरवरी माह में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में कक्षा तीन के छात्र ने एक नया कीर्तिमान बनाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जिम थामस ने आईएसएफओ संस्था की ओर से भेजी गई किताबें, मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर वैभव को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया। प्रबंधक प्रदीप प्रधान ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रशासिका सुधा प्रधान ने बताया कि सामान्य ज्ञान से बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। विद्यालय के ब्रजेश दीक्षित, लिली कुट्टी व विश्वास प्रधान ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की करते हुए पिता शिवमंगल सिंह को बधाई दी। विद्यालय में शिक्षक प्रदीप राजपूत, निमित कुमार, अनूप मिश्रा व संध्या चतुर्वेदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी