कार्यकर्ता बूथ स्तर पर ग्रामीणों का कराएं टीकाकरण

संवाद सहयोगी तिर्वा निर्माणाधीन विशिष्ट मंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनखत व तिर्वा का जिले के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:42 PM (IST)
कार्यकर्ता बूथ स्तर पर ग्रामीणों का कराएं टीकाकरण
कार्यकर्ता बूथ स्तर पर ग्रामीणों का कराएं टीकाकरण

संवाद सहयोगी, तिर्वा : निर्माणाधीन विशिष्ट मंडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनखत व तिर्वा का जिले के प्रभारी मंत्री व पंचायती राजमंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं देखी और कर्मचारियों को बेहतरी की सलाह दी। उमर्दा ब्लाक सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ स्तर पर ग्रामीणों का टीकाकरण कराने पर जोर दिया।

बुधवार को पंचायती राज मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा के साथ ठठिया में निर्माणाधीन विशिष्ट मंडी का निरीक्षण किया। मंडी में निर्माण निगम के सहायक अभियंता तेज सिंह, अवर अभियंता जीएस रौतेला व कार्यदायी संस्था से लागत व गुणवत्ता की जानकारी की। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनखत व तिर्वा का निरीक्षण किया। दोनों अस्पतालों में टीकाकरण के बारे में चिकित्साधिकारी डा. अवधेश कुमार व डा. दीपांकर कटियार से पूछताछ की। दोपहर में उमर्दा ब्लाक सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ स्तर पर ग्रामीणों के टीकाकरण कराए। भाजपाइयों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा, संतोष द्विवेदी, श्याम स्वरूप चतुर्वेदी, आकाश गुप्ता समेत कई लोग रहे। पीड़ित स्वजन को दी सांत्वना ठठिया के बारापुर गांव में कोरोना काल में मौत के शिकार हुए बूथ प्रभारी सत्यप्रकाश वर्मा व तिर्वा के दुर्गा नगर निवासी बाबूलाल दिवाकर की कैंसर के कारण मौत हो गई थी। इनके घरों पर जाकर प्रभारी मंत्री ने स्वजन को सांत्वना दी। चित्र पर पुष्प चढ़ाए।

chat bot
आपका साथी