तीन अगस्त से चलेगा टीकाकरण महाअभियान

- 10 से 15 हजार लोगों के प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य - जिले में जल्द 20 हजार से ज्यादा वैक्सीन ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:56 PM (IST)
तीन अगस्त से चलेगा टीकाकरण महाअभियान
तीन अगस्त से चलेगा टीकाकरण महाअभियान

- 10 से 15 हजार लोगों के प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य

- जिले में जल्द 20 हजार से ज्यादा वैक्सीन मिलने की उम्मीद

जासं, कन्नौज : कोरोना की संभावित स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इसके लिए विभाग जनपद में तीन अगस्त से टीकाकरण का महाअभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत एक दिन में 10 से 15 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जल्द ही वैक्सीन की 20 हजार से ज्यादा डोज मिलने की उम्मीद है। तीन अगस्त से टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ होने जा रहा है। सीएमओ डाक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अब क्लस्टर टीकाकरण की जगह तीन अगस्त से टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। इसके लिए एक-दो दिन में ही वैक्सीन की डोज आने की उम्मीद है। कितने बूथों पर टीकाकरण होगा, यह जल्द ही तय किया जाएगा। इससे पहले सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, 100 शैय्या अस्पताल व मेडिकल कालेज में प्रशासन को टीकाकरण महाअभियान की जानकारी दे दी गई है। शासन के निर्देश पर टीकाकरण अभियान चलेगा।

chat bot
आपका साथी