बिना लाइसेंस सात मेडिकल स्टोर का चालान

जागरण संवाददाता कन्नौज दवाओं व खाद्य पदार्थो की जमाखोरी व मिलावट पर शिकंजा कसना शुरू हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:40 PM (IST)
बिना लाइसेंस सात मेडिकल स्टोर का चालान
बिना लाइसेंस सात मेडिकल स्टोर का चालान

जागरण संवाददाता, कन्नौज : दवाओं व खाद्य पदार्थो की जमाखोरी व मिलावट पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एसडीएम की तरफ से गठित टीम ने 12 मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। सात मेडिकल स्टोर पर फूड सप्लीमेंट एवं मल्टी विटामिन का लाइसेंस नहीं मिला। सभी चालान कर लाइसेंस बनवाने की हिदायत दी गई। कोरोना महामारी के दौरान दवा, मेडिकल उपकरण, खाद्य पदार्थ समेत अन्य आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी व जमाखोरी हो रही है और अधिक दामों पर बिक्री की जा रही है। इससे बाजार में उपलब्धता नहीं है। लोग परेशान हैं। इस पर शिकंजा कसने के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन ने टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम सदर गौरव शुक्ला के निर्देश पर नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंशुल पांडेय व बांट माप निरीक्षक ने नगर में 12 मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंशुल पांडे ने बताया कि इस दौरान मानीमऊ में वारिस मेडिकल स्टोर, भवानी मेडिकल स्टोर, प्रेमचंद्र कटियार मेडिकल स्टोर, आइरिस मेडिकल स्टोर, सरायमीरा में अर्शी हास्पिटल के अंदर अर्शी मेडिकल स्टोर, नार्विन एंड कंपनी मेडिकल स्टोर विनोद दीक्षित चिकित्सालय, जनता मेडिकल स्टोर जिला चिकित्सालय पर फूड बिक्री करते पाया, लेकिन फूड सफ्लीमेंट एवं मल्टी विटामिन लाइसेंस नहीं मिला, जो खाद्य विभाग से लेना होता है। इन सभी का चालान किया गया। एसडीएम कोर्ट से जुर्माना राशि तय की जाएगी। इसके अलावा पायनियर मेडिकल, स्टैंडर्ड ड्रग हाउस मछली मंडी, बिहारी मेडिकल स्टोर व कृष्ण मेडिकल स्टोर सरायमीरा यहां किसी तरह की कमी नहीं मिली। नायब तहसीलदार ने सभी को निर्धारित दामों पर दवा की बिक्री करने की हिदायत दी है। बताया कि जमाखोरी व कालाबाजारी करने पर लाइसेंस निलंबित करने के साथ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी