व्यापारी पहुंचे कोतवाली, शनिवार व रविवार को खुली रहेगी मंडी

संवाद सहयोगी छिबरामऊ शनिवार व रविवार को मंडी खुलवाए जाने की मांग करते हुए व्यापारी क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:27 PM (IST)
व्यापारी पहुंचे कोतवाली, शनिवार व रविवार को खुली रहेगी मंडी
व्यापारी पहुंचे कोतवाली, शनिवार व रविवार को खुली रहेगी मंडी

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: शनिवार व रविवार को मंडी खुलवाए जाने की मांग करते हुए व्यापारी कोतवाली पहुंच गए। सभी ने मंडी बंद का अनाउंसमेंट करवा रहे व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रार्थना पत्र भी प्रभारी निरीक्षक को सौंपा।

शुक्रवार को गल्ला आलू व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनुज गुप्ता जानी सहित कई व्यापारी कोतवाली छिबरामऊ पहुंचे। अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि आवश्यक खाद्यान्न वस्त्र के अंतर्गत अनाज आता है। नवीन मंडी स्थल छिबरामऊ में काश्तकारों से अनाज की खरीद व बिक्री की जाती है। शनिवार व रविवार को लाकडाउन में पूरी तरह से मंडी खोले जाने की अनुमति दी जाए। कुछ लोग मंडी में काश्तकारों की खरीद व बिक्री को प्रभावित कर रहे हैं। मुकदमा पंजीकृत करवाने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में आढ़ती काश्तकारों का माल खरीदने से डर रहे हैं। सरकार की तरफ से ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है। इसको लेकर डीडीए से वार्ता की गई थी। उन्होंने बताया कि मंडी बंद नहीं रहेगी। वहीं एक व्यापारी लगातार लाउडस्पीकर से मंडी बंद कराने का एलान करवा रहे हैं। शासन से ऐसा कोई आदेश नहीं है। वही सभी आढ़ती कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। इसके बाद सभी ने हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को सौंपा। एसडीएम देवेश कुमार गुप्त ने बताया कि निगम मंडी को बंद करने के संबंध में अलग से कोई आदेश नहीं है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रक्रिया तय की जाएगी। वही पंकज प्रसाद दुबे ने बताया कि शनिवार व रविवार को मंडी खुली रहेगी। इस दौरान नन्हे लाल, सर्वेश दुबे, विनोद गुप्ता, राहुल दुबे, बेचेलाल दुबे, प्रमोद कुमार, गौरी शंकर दुबे, अनुज गुप्ता, सुखेंद्र प्रताप सिंह व अरविद कुमार सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी