आज अन्न महोत्सव, बांटेंगे निश्शुल्क राशन

- प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत मनाया जाएगा कार्यक्रम - भूतत्व एवं खनिकर्म सचिव डा. र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:31 PM (IST)
आज अन्न महोत्सव, बांटेंगे निश्शुल्क राशन
आज अन्न महोत्सव, बांटेंगे निश्शुल्क राशन

- प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत मनाया जाएगा कार्यक्रम

- भूतत्व एवं खनिकर्म सचिव डा. रोशन जैकब को नामित किया नोडल

जागरण संवाददाता, कन्नौज: प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना गुरुवार को महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी, जिसे अन्न महोत्सव का नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। उनका कार्यक्रम सभी राशन दुकानों पर एलईडी, लैपटाप, कंप्यूटर व मोबाइल फोन पर देखा व सुना जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नगर व ग्रामीण इलाकों की राशन दुकानों पर अधिकतम 100-100 कार्डधारकों की उपस्थिति रहेगी, जिन्हें निश्शुल्क प्रति यूनिट पांच किलो राशन देकर इस माह के वितरण की शुरुआत की जाएगी। राशन वितरण जनप्रतिनिधियों से कराया जाएगा। मुख्यालय स्तर का कार्यक्रम सदर तहसील स्थित एनआइसी के पास सहकारी क्रय-विक्रय समिति में आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम लिए शासन से जिले की नोडल व भूतत्व एवं खनिकर्म सचिव डा. रोशन जैकब को नामित किया गया है, जो मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता के साथ नगर व ग्रामीण इलाकों की राशन दुकानों पर वितरण की पड़ताल करेंगी। कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री कार्डधारकों से संवाद करेंगे, लेकिन जिला संवाद कार्यक्रम में चयनित नहीं है। नोडल अधिकारी डा. रोशन जैकब बुधवार सुबह पहुंच गईं थीं। उन्होंने सर्किट हाउस में डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की। डीएसओ कमलेश कुमार ने बताया कि 15 अगस्त तक नगर की सभी 66 व ग्रामीण की 585 राशन दुकानों पर निश्शुल्क राशन झोले में बांटा जाएगा। 3.12 लाख कार्डधारक हैं। 20 अगस्त से राज्य सरकार की तरफ से भी राशन दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी