आज ध्वजारोहण कर कल प्रतिभा बनेंगी डीएम व चांदनी एसपी

जागरण संवाददाता कन्नौज गणतंत्र दिवस पर इस बार कलेक्ट्रेट विकास भवन एसपी आफिस तहसील सहित सभी सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 06:36 PM (IST)
आज ध्वजारोहण कर कल प्रतिभा बनेंगी डीएम व चांदनी एसपी
आज ध्वजारोहण कर कल प्रतिभा बनेंगी डीएम व चांदनी एसपी

जागरण संवाददाता, कन्नौज : गणतंत्र दिवस पर इस बार कलेक्ट्रेट, विकास भवन, एसपी आफिस, तहसील व ब्लॉक समेत सभी सरकारी परिसर व दफ्तरों में मेधावी छात्राएं ध्वजारोहण करेंगी। बुधवार को एक दिन अफसर बनकर उस पद का दायित्व भी निभाएंगी।

शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय पर्व खास होगा। अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील, ब्लॉक कार्यालय, सीएमओ कार्यालय, जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी परिसर में जिले में हाई स्कूल व इंटर में अव्वल आईं छात्राएं ध्वजा रोहण करेंगी। ध्वजा रोहण सुबह 8.30 बजे होगा। साथ में संबंधित अधिकारी रहेंगे। कलेक्ट्रेट में डीएम के साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिर्वा कक्षा 12 की छात्रा अंशी ध्वजा रोहण करेंगी। 27 जनवरी को इसी विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा प्रतिभा देवी एक दिन की डीएम बनेंगी। इसी विद्यालय की कक्षा दस की छात्रा आंदेश्वरी विकास भवन व चांदनी पुलिस कार्यालय में झंडा रोहण करेंगी। दूसरे दिन आंदेश्वरी सीडीओ व चांदनी एसपी बनेंगी। देर शाम तक राष्ट्रीय पर्व मनाने की तैयारी चलती रही। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, एसपी कार्यालय, तहसील, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सरकारी परिसर लाइट, फूल व गुब्बारों से सजाए गए। पूर्व संध्या से सरकारी परिसर जगमगाने लगे। ये भी बनेंगी एक दिन की अफसर

छात्रा का नाम पद

- कृति दोहरे एसडीएम सदर

- अनामिका एसडीएम तिर्वा

- आस्था एसडीएम छिबरामऊ

- सिमरन सीएमओ

- अरीशा सीएमएस

-शिवांगी डीपीआरओ

-प्राची मिश्रा डीडीओ

-शमा खान डीएसओ

-मानसी प्रोबेशन अधिकारी

-किरन समाज कल्याण अधिकारी

-स्वेच्छा पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी

-शिवानी जिला कार्यक्रम अधिकारी

-सलोनी दिव्यांग जनसशक्तिकरण

-निभा उद्यान अधिकारी

-शुभा कृषि अधिकारी

-हर्षिका पीओ नेडा

-दिव्या राज पीडी

-रीना बचत अधिकारी

-सिमरन युवा कल्याण अधिकारी

-तान्या मत्स्य कार्यकारी अधिकारी

------

ये होंगे कार्यक्रम

- सुबह 10.30 बजे क्रास कंट्री रेस स्पो‌र्ट़्स स्टेडियम सौरिख

- दोपहर 12 बजे विनोद दीक्षित परिसर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की झांकी

- अपराह्न 2 बजे केके इंटर कालेज में आल्हा गायन, गोष्ठी सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य आयोजन होंगे।

chat bot
आपका साथी