चोरों ने घर में घुसकर नकदी व जेवरात किए पार

-बारिश के दौरान घमाइचमऊ गांव में चोरों ने की वारदात - दर्ज किया मुकदमा चौकी प्रभारी ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:15 PM (IST)
चोरों ने घर में घुसकर नकदी व जेवरात किए पार
चोरों ने घर में घुसकर नकदी व जेवरात किए पार

-बारिश के दौरान घमाइचमऊ गांव में चोरों ने की वारदात

- दर्ज किया मुकदमा, चौकी प्रभारी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, कन्नौज : बारिश के दौरान चोरों ने मौका पाकर घर में रखी नकदी व जेवरात पार कर दिए। गृहस्वामी को सुबह घटना की जानकारी हुई, जब उन्होंने कमरे में बिखरा सामान देखा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर घटना का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, चौकी प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा परिवार के लोगों से घटना की जानकारी की।

सदर कोतवाली की पाल चौराहा पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम घमाइचमऊ निवासी जाबिर अली ने बताया कि शुक्रवार की रात को वह परिवार के साथ घर में सो रहा था। रात में बारिश होने के कारण घर का दरवाजा खुला रह गया। बारिश के कारण गांव में बिजली भी नहीं थी। रात में किसी समय घर में चोर घुस गए और कमरे रखे 12 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, अंगूठी, झुमकी, बाली, मंगलसूत्र, मनचली व पायल समेत सारे आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह जब वह उठे तो कमरे में सारा सामान बिखरा देखा। जाबिर ने घटना की सूचना पुलिस चौकी में दी, जिस पर चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि चौकी प्रभारी को चोरों की धरपकड़ कर माल बरामदगी के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी