रैगिग नहीं अनुशासन की बात पर हुई थी कहासुनी

-नाम-पता पूछने पर सीनियर से हुई थी नोकझोंक -एंटी रैगिग टीम से प्राचार्य ने मांगी जांच रि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:46 PM (IST)
रैगिग नहीं अनुशासन की बात पर हुई थी कहासुनी
रैगिग नहीं अनुशासन की बात पर हुई थी कहासुनी

-नाम-पता पूछने पर सीनियर से हुई थी नोकझोंक

-एंटी रैगिग टीम से प्राचार्य ने मांगी जांच रिपोर्ट

संवाद सहयोगी, तिर्वा : एमबीबीएस के छात्र ने रैगिग का आरोप अपने सीनियर छात्र पर लगाया था। प्राथमिक जांच में मामला अनुशासन का निकला। जूनियर से नाम-पता व दाढ़ी बड़ी न रखने की बात पर सीनियर से नोकझोंक हो गई थी।

राजकीय मेडिकल कालेज में वर्ष 2020 बैच के छात्र रवि यादव ने सीनियर पर रैगिग का आरोप लगा शिकायत हास्टल के वार्डेन डा. अनुज त्यागी से की। इसके साथ ही रवि के स्वजन ने आकर मेडिकल कालेज में प्राचार्य व सीएमएस से मौखिक शिकायत की थी। वार्डेन ने बताया कि रवि की सेविग बड़ी है। वह बिना ड्रेस के क्लास रूम में गया था। इस पर सीनियर छात्र ने रवि को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए नाम-पता के बारे में पूछ लिया। इस पर दोनों में नोकझोंक हो गई। इसके साथ ही प्राचार्य ने कालेज की एंटी रैगिग टीम से जांच रिपोर्ट चार दिन में साक्ष्यों के साथ तलब की है। सीएमएस डा. दिलीप सिंह ने बताया कि यह रैगिग में नहीं है। फिर भी जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी