वेब सीरीजों की फूहड़ता पर लगेगा अंकुश

जागरण संवाददाता कन्नौज भारतीय सिनेमा और रंगमंच समाज का दर्पण हैं जो कुरीतियों के उन्म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:24 PM (IST)
वेब सीरीजों की फूहड़ता पर लगेगा अंकुश
वेब सीरीजों की फूहड़ता पर लगेगा अंकुश

जागरण संवाददाता, कन्नौज : भारतीय सिनेमा और रंगमंच समाज का दर्पण हैं, जो कुरीतियों के उन्मूलन की ओर अग्रसारित करतीं हैं। मगर वेब सीरीजों में बढ़ रही अश्लीलता और फूहड़ता पर अंकुश भी लगाया जाना आवश्यक है। अनावश्यक संवादों और ²श्यों को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करने से विकृति भी बढ़ती चली जा रही है। सेंसर बोर्ड साथ सरकार वेब सीरीज के लिए स्थायी नीति बनाने पर विचार कर रही है। इत्र और इतिहास की नगरी की सुगंध मायानगरी में बिखेर रहे अभिनेता कुलदीप दुबे ने अपने पैतृक आवास बड़ा बाजार में यह जानकारी देते हुए बताया कि चाहे छोटा पर्दा हो या बड़ा, सभी का एक ही उद्देश्य है कि वह समाज सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं और देशहित में अपना योगदान दें। वह स्वयं उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बनने वाली एक वेब सीरीज में काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिग जल्द शुरू होगी। वर्तमान समय में वेब सीरीज की प्रासंगिकता को नकारा नहीं जा सकता है, लेकिन ऐसे ²श्यों को न परोसा जाए, जिससे कि समाज में विकृति उत्पन्न हो तथा किशोरों व युवाओं पर इसका गलत असर न पड़े। सिनेमा समाज का दर्पण है, जिसका प्रभाव लोगों के मन मस्तिष्क पर भी पड़ता है। -------------- छोटे पर्दे पर अभिनय के बेताज बादशाह हैं कुलदीप कुलदीप दुबे छोटे पर्दे के बेताज बादशाह हैं। सोनी टीवी के धारावाहिक ''क्राइम पेट्रोल'', स्टार भारत के ''सावधान इंडिया'' और दंगल के ''क्राइम अलर्ट'' का शायद ही कोई ऐपिसोड होगा, जिसमें कुलदीप न हों। स्टार भारत के ''दुर्गा'' में उन्होंने सशक्त अभिनय किया है। इससे पहले उन्होंने ''सीआइडी'' के कई एपिसोड किए थे। साथ ही दूरदर्शन के ''लाल कोठी अलविदा'', ''पीहर'', ''अपराजिता'' से उन्होंने दर्शकों के दिल में जगह बनाई थी। उन्होंने दो फिल्मों में भी काम किया। 2004 में आई फिल्म ''अग्निपंख'' में उन्होंने एअरफोर्स आफीसर की भूमिका निभाई तो 2011 में आई फिल्म ''चितकबरे'' में भोजपुरी सिने स्टार रविकिशन के साथ अभिनय कर चार चांद लगा दिए। अब वह पहली वेबसीरीज करने जा रहे हैं, जो यूपी के एक गांव की कहानी पर आधारित है।

chat bot
आपका साथी