प्रभारी मंत्री के पास देने को नहीं थी कोई योजना

संवाद सहयोगी छिबरामऊ भाजपा ने आज तक एक पुलिया तक नहीं बनवाई है। सपा ने बड़ी-बड़ी योजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:27 PM (IST)
प्रभारी मंत्री के पास देने को नहीं थी कोई योजना
प्रभारी मंत्री के पास देने को नहीं थी कोई योजना

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: भाजपा ने आज तक एक पुलिया तक नहीं बनवाई है। सपा ने बड़ी-बड़ी योजनाएं पूरी कराई हैं। नौकरियां देने का वायदा भी भाजपा पूरा नहीं कर सकी। हाल ही में आए प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी के पास भी लोगों को देने के लिए कोई योजना नहीं थी।

शुक्रवार को फर्रुखाबाद रोड स्थित लोक भारती गेस्ट हाउस परिसर में यह बात सपा के पूर्व विधायक अरविद सिंह यादव ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। वह विधानसभा क्षेत्र सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गांव तक सड़क व बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया। बिना किसी भेदभाव के जनेश्वर मिश्र योजना से कार्य कराए गए। लोहिया ग्राम घोषित कर विकास कराए गए। नगर पालिका को 25 करोड़ रुपये जल आपूर्ति दुरुस्त कराने के लिए दिए गए। उपचार का समुचित प्रबंध न होने पर 100 शैय्या अस्पताल का निर्माण कराया गया। वहीं, भाजपा सरकार में कोरोना संक्रमण के समय दवा व आक्सीजन न मिलने के कारण कई लोगों की मृत्यु हो गई। जिला अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि पंचायत चुनाव में सपा कार्यकर्ताओं को आवेदन नहीं करने दिए गए। पर्चे भी नहीं भरने दिए गए। कहा कि पांच अगस्त को सभी तहसीलों में पांच से लेकर 15 किलोमीटर तक साइकिल चलाई जाएगी। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक को 51 किलो की फूलों की माला पहनाई। कार्यक्रम का संचालन सपा जिला महासचिव राम प्रकाश शाक्य ने किया। इस मौके पर प्रभाकर यादव, रामसेवक राजपूत, रामसेवक बाथम, अनिल पाल, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अंशु पाल, राबिन सिंह, रमेश ठाकुर, पूरनमल, हरिओम गुप्ता, जितेंद्र पाल, नरेश वर्मा, गुड्डी देवी व पिकी कश्यप मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी