इस्टे के बाद भी जमीन का हो रहा पट्टा

फोटो संख्या 07 जागरण संवाददाता कन्नौज छिबरामऊ तहसील के ग्राम तालग्राम देहात के ग्रामीण ए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:53 PM (IST)
इस्टे के बाद भी जमीन का हो रहा पट्टा
इस्टे के बाद भी जमीन का हो रहा पट्टा

फोटो संख्या: 07

जागरण संवाददाता, कन्नौज: छिबरामऊ तहसील के ग्राम तालग्राम देहात के ग्रामीण एकजुट होकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। परिसर में जमीन पर पट्टे का विरोध कर नारेबाजी की। डीएम को संबोधित शिकायत पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हरीराम को दिया। बताया कि गांव में भूमिहीन व आवासहीन श्रमिक वर्ग के लोग रहते हैं। पूरे ग्राम सभा की भूमि विवादित है। डीएम ने इस्टे जारी कर यथास्थिति के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी तहसील अधिकारी जमीन के पट्टे कर रहे हैं। जांच कर कार्रवाई की जाए। इस दौरान सोनू, राजवीर, उर्मिला, जीतू, रीना, ज्योति, पिकू रहे। आयुक्त के साथ : पुलिस ने कराया समझौता पर समाधान नहीं

कन्नौज: जिलेस्तर से कार्रवाई न होने पर थाना तालग्राम के ग्राम दलालपुरवा निवासी सुमन देवी बेटी के साथ कलेक्ट्रेट आयुक्त से मिलने पहुंची, जो नहीं मिल सकी। बताया कि पति के मृत्यु के बाद परिवार के लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। थाना, चौकी से कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी से गुहार लगाई। थाना पर समझौता कराया गया और आश्वासन दिया गया। इसके बादभी कार्रवाई नहीं हुई। खेत पर गईं तो मारपीट की। बेटे को भी मारा।

chat bot
आपका साथी