कोरोना योद्धाओं ने हौसले से जीत ली जंग

जागरण संवाददाता कन्नौज कोरोना संकट काल में जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने हौसले से महामारी का सामना किया। आज उनके लिए जश्न का दिन था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:25 PM (IST)
कोरोना योद्धाओं ने हौसले से जीत ली जंग
कोरोना योद्धाओं ने हौसले से जीत ली जंग

जागरण संवाददाता, कन्नौज: कोरोना संकट काल में जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने हौसले से महामारी का मुकाबला किया। आज उस पर जीत का जश्न था। उसी हौसले के साथ जब कोरोना से जंग जीत ली, तो चेहरे पर खुशी के भाव साफ झलक रहे थे। टीकाकरण से पहले थोड़ी सी घबराहट लेकिन उसके बाद जो मुस्कान दिखाई दी, उससे लगा कि आज कोरोना हार गया और देश जीत गया..।

शनिवार को वह घड़ी आ गई, जिसका सभी को इंतजार था। जिला अस्पताल में डीएम राकेश कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप, संयुक्त निदेशक डॉ. दीपक निगम, सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन सुना। कोरोना योद्धा सफाईकर्मी दिलीप कुमार को स्टाफ नर्स अंजना व मोहिनी दुबे ने वैक्सीन का पहला डोज देकर टीकाकरण सत्र का आगाज किया गया। अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने टीका लगवाया। मेटरनिटी विग में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार मिश्र ने पहला टीका लगवाया। डीएम ने वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया और बाहर निकलकर बोले- ऑल इज वेल..। मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य ने लगवाया पहला टीका

राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने पहला टीका लगवाकर सत्र का शुभारंभ किया। उन्होंने अन्य कर्मचारियों को प्रेरित किया और टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिर्वा में आशा ममता देवी ने तो सीएचसी छिबरामऊ में पहला टीका कोरोना योद्धा सफाईकर्मी शिवम कुमार को लगाया गया। जिले के पांचों केंद्रों पर समय से टीकाकरण सत्र शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों ने उत्साहपूर्वक टीका लगवाया। इन्होंने भी लगवाया टीका

-सीएमओ - डॉ. कृष्ण स्वरूप

-सीएमएस - डॉ. शक्ति बसु

-जिला प्रतिरक्षण अधिकारी - डॉ. गीतम सिंह

-एसीएमओ - डॉ. राममोहन तिवारी, डॉ. कमलचंद्र राय, डॉ. धीरेंद्र प्रकाश आर्य, डॉ. अवधेश कुमार जाटव, डॉ. अजय कुमार मिश्र, डॉ. जेजे राम, डॉ. जेपी सलोनिया

-अपर शोध अधिकारी - यतींद्र कुमार मंजुल

-जिला कार्यक्रम अधिकारी - दीपक रॉय

-जिला कोआर्डीनेटर (यूनीसेफ) - आशुतोष बाजपेयी

-जिला कोल्ड चेन मैनेजर - इरशाद बेग

-जिला मलेरिया अधिकारी - मुकेश दीक्षित

chat bot
आपका साथी