कायाकल्प की स्थिति खराब, बीएसए ने लगाई क्लास

जागरण संवाददाता कन्नौज मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल मिशन कायाकल्प की जनपद में प्रगति ख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:34 PM (IST)
कायाकल्प की स्थिति खराब, बीएसए ने लगाई क्लास
कायाकल्प की स्थिति खराब, बीएसए ने लगाई क्लास

जागरण संवाददाता, कन्नौज : मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल मिशन कायाकल्प की जनपद में प्रगति खराब है। राज्य परियोजना महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) ने जब मिशन कायाकल्प व मिशन प्रेरणा की समीक्षा की तो दोनों की स्थित असंतोषजनक मिली। इस पर बीएसए ने कार्यालय में बैठक की और जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की क्लास लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगस्त माह में निरीक्षण के दौरान काम न मिला तो प्रधानाध्यापक समेत खंड शिक्षा अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मिशन कायाकल्प की समीक्षा की तो पता चला कि जनपद में 372 विद्यालय ऐसे हैं, जिन पर 14 पैरामीटरों पर काम नहीं हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी इसका सतत अनुश्रवण नहीं कर रहे हैं, जिससे प्रगति नहीं हो पा रही है। कायाकल्प शासन की प्राथमिकता में शुमार है। इसी तरह मिशन प्रेरणा की स्थिति भी खराब है। अधिकांश गांवों में अभी तक प्रेरणा साथी का चयन नहीं हो पाया है। शिक्षक ई-पाठशाला, दीक्षा एप, प्रेरणा लक्ष्य तथा रीड अलांग एप के माध्यम से प्रभावी शिक्षण नहीं कर रहे हैं। ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ओपी वर्मा, शिवसिंह, सुनील दुबे, अरविद कुशवाहा, डा. अविनाश दीक्षित, विमल तिवारी, संजय कुमार, पवन द्विवेदी, जिला समन्वयक पीयूष श्रीवास्तव, विश्वनाथ शर्मा, बीपी अवस्थी, उदित शुक्ल, आदिल नियाज समेत सभी कंप्यूटर आपरेटर उपस्थित रहे।

----------

जिले में मिशन कायाकल्प की प्रगति पैरामीटर प्रगति फीसद

शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल 97.6

इज्जतघर बालक 97.6

इज्जतघर बालिका 98.0

इज्जतघरों में नल जल की आपूर्ति 85.5

इज्जतघरों का टायलीकरण 72.5

दिव्यांग सुलभ इज्जतघर 7.5

मल्टीपल हैंडवाश यूनिट 70.8

रसोईघर का टायलीकरण 88.5

कक्षा कक्षों का टायलीकरण 39.5

दिव्यांग सुलभ रैंप व रेलिग 85.7

ब्लैक बोर्ड 100

विद्यालय की समुचित रंगाई पुताई 99.6

स्कूल में वायरिग व विद्युत उपकरण 94.5

विद्यालय में विद्युत कनेक्शन 87.1

-------------

ब्लाक वार परिषदीय विद्यालय

कन्नौज 177

तालग्राम 176

गुगरापुर 90

हसेरन 159

सौरिख 178

छिबरामऊ 221

उमर्दा 321

जलालाबाद 90

-------------------

योग 1459

chat bot
आपका साथी