मुख्य खबर आयुक्त : बिना बीडिग पत्रावलियां देख आयुक्त ने फटकारा

फोटो संख्या 11 व 12 - जिला बनने के बाद से मियाद पूरी कर चुके अभिलेख नहीं हुए नष्ट - क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:26 PM (IST)
मुख्य खबर आयुक्त : बिना बीडिग पत्रावलियां देख आयुक्त ने फटकारा
मुख्य खबर आयुक्त : बिना बीडिग पत्रावलियां देख आयुक्त ने फटकारा

फोटो संख्या : 11 व 12 - जिला बनने के बाद से मियाद पूरी कर चुके अभिलेख नहीं हुए नष्ट

- कलेक्ट्रेट अभिलेखागार के निरीक्षण में मिली खामियां, सुधारने के निर्देश जागरण संवाददाता, कन्नौज : मंडलायुक्त कानपुर डॉ. राज शेखर के पहले निरीक्षण में अफसर फेल हो गए। गुरुवार को अपर आयुक्त प्रशासन राजाराम व प्रभारी संयुक्त विकास आयुक्त एके शाही के साथ कलेक्ट्रेट अभिलेखागार का निरीक्षण किया, जहां पत्रावलियों की बीडिग नहीं मिली। बीडिग वर्ष 1997 में जिला बनने के बाद से नहीं कराई गई है। इस पर नाराजगी जताते हुए अफसरों को फटकार लगाई। डीएम राकेश कुमार व एडीएम गजेंद्र कुमार से कहा मियाद पूरी कर चुकीं पत्रावलियों की बीडिग यानी नष्ट कराएं। यह कार्य तीन माह में हो जाना चाहिए। पहले फर्रुखाबाद जिला होने पर वहां अभिलेखागार में जले छिबरामऊ व तिर्वा तहसील के 34 गांव के अभिलेख की जानकारी की। एडीएम ने बताया कि चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है, जल्द नए अभिलेख तैयार हो जाएंगे। आयुध कार्यालय का निरीक्षण कर शस्त्र व लाइसेंस की जानकारी की। यहां तहसील की रिपोर्ट न मिलने पर नाराजगी जताई। कहा, हर माह तहसील पर आने वाली शस्त्रों का विवरण यहां भी दर्ज करें। हर माह मानीटरिग करें। दुकानों पर बिक्री असलहों व कारतूस का लेखाजोखा यहां दर्ज करें। इससे आयुध कार्यालय से सभी जानकारी मिल सके। एक जगह करें कूड़ा डंप

कलेक्ट्रेट में स्थानीय निकाय पटल कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां नगर में कूड़ा निस्तारण की जानकारी की। कहा हर पालिका क्षेत्र में एक स्थान चयनित कर पिट खोदकर कूड़े का निस्तारण करें। पालिका क्षेत्र में एलईडी लाइट लगने की जानकारी की, जिसमें गुरसहायगंज में एक जगह कार्य अधूरा बताया गया, जिसे पांच नवंबर तक निपटाने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी