पारिवारिक योजना का नहीं मिल रहा लाभ

- तहसीलों के चक्कर लगा रहे आश्रित आवेदन लंबित - पति की मृत्यु होने पर मिलते 30 हजार रुपय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:49 PM (IST)
पारिवारिक योजना का नहीं मिल रहा लाभ
पारिवारिक योजना का नहीं मिल रहा लाभ

हीलाहवाली

- तहसीलों के चक्कर लगा रहे आश्रित, आवेदन लंबित

- पति की मृत्यु होने पर मिलते 30 हजार रुपये

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जिले में पारिवारिक लाभ योजना अधर में है। आवेदन के बाद भी आश्रितों को लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि पोर्टल पर आवेदन समय पर किए गए हैं। इसके बाद भी कन्नौज, छिबरामऊ व तिर्वा तहसील पर 488 आवेदन कई माह से लंबित हैं, जिनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है। पोर्टल पर आए आवेदनों पर एसडीएम के डिजिटल हस्ताक्षर होते हैं। इसके बाद समाज कल्याण विभाग लाभांवित करने की प्रक्रिया करता है। तहसीलों पर पोर्टल देख रहे कर्मी भी आवेदन से अंजान बने हुए हैं। डीएम राकेश कुमार मिश्रा के मामला संज्ञान ने आने पर नाराजगी जताई है। सभी एसडीएम को सात दिन के अंदर आवेदन सत्यापित कर समाधान करने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत 30 हजार रुपये मिलते हैं, जो पति की मृत्यु होने पर पत्नी को मिलते हैं। पत्नी के न होने पर घर के अन्य सदस्य लाभांवित किया जाता है। 18 से 59 वर्ष तक की उम्र के बीच मृत्यु होने पर ही लाभ मिलता है। छिबरामऊ में सबसे ज्यादा लंबित

पारिवारिक लाभ योजना में छिबरामऊ तहसील पीछे है। यहां 351 आवेदन पोर्टल पर लंबित हैं, जबकि कन्नौज तहसील में 115 व तिर्वा में सिर्फ 22 आवेदन पोर्टल पर पड़े हैं। समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि जांच कर जल्द निस्तारण कराएंगे।

chat bot
आपका साथी