टप्पेबाज ने 10 हजार रुपये सहित फौजी का झोला किया पार

- पेंशन के रुपये निकालने के बाद बेटी के घर जा रहे थे - भीगा बिस्कुट शर्ट पर लगाया गंद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:00 PM (IST)
टप्पेबाज ने 10 हजार रुपये सहित फौजी का झोला किया पार
टप्पेबाज ने 10 हजार रुपये सहित फौजी का झोला किया पार

- पेंशन के रुपये निकालने के बाद बेटी के घर जा रहे थे

- भीगा बिस्कुट शर्ट पर लगाया, गंदगी बता कर दिया झांसा

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: बैंक से पेंशन भुगतान लेने के बाद बेटी के घर जा रहे सेवानिवृत फौजी को टप्पेबाजों ने झांसे में ले लिया। शर्ट पर गंदगी लगी होने की बात कहकर उनका झोला पार कर दिया। पीड़ित ने कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।

थाना इंदरगढ़ के गांव कूड़ेपुरवा निवासी 60 वर्षीय सेवानिवृत फौजी विजय बहादुर सिंह मंगलवार दोपहर बाद छिबरामऊ स्टेट बैंक आए थे। उन्होंने खाते से पेंशन के 10 हजार रुपये निकाले। इसके बाद इन्हें झोले में रख लिया। वह पश्चिमी सोसाइटी के निकट रहने वाली पुत्री अनीता के घर पैदल ही चल दिए। मुख्य बाजार में एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। इसी समय एक युवक ने उनकी शर्ट पर भीगा बिस्किट चिपका दिया। उनके नजदीक आकर गंदगी लगी होने की बात कही और कुछ दूरी पर लगे हैंडपंप पर धुलने को कहा। सेवानिवृत फौजी उसके साथ हैंडपंप पर पहुंच गए। झोले को हैंडपंप के ऊपर रख दिया और शर्ट साफ करने लगे। इसी बीच युवक झोला लेकर भाग गया। फौजी ने शोर मचाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसकी जानकारी कोतवाली पहुंचकर उपनिरीक्षक विनय शर्मा को दी। सेवानिवृत्त फौजी ने बताया कि जिले में 10,000 रुपये के अलावा बंदूक का लाइसेंस व फौज के जरूरी कागजात भी थे। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है, जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी