यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आने पर छात्रों की जताईं खुशियां

संवाद सहयोगी तिर्वा यूपी बोर्ड परीक्षा नहीं हुई और छात्रों का प्रमोशन कर दिया गया है। इस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:50 PM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आने पर छात्रों की जताईं खुशियां
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आने पर छात्रों की जताईं खुशियां

संवाद सहयोगी, तिर्वा : यूपी बोर्ड परीक्षा नहीं हुई और छात्रों का प्रमोशन कर दिया गया है। इसको लेकर छात्रों में कुछ मायूसी रही। इस पर छात्रों ने कहा कि प्रमोशन से मेहनत का आंकलन नहीं किया जा सकता है। आगामी परीक्षा में दमखम दिखाएंगे।

कस्बे में महेंद्र नीलम इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा में शिवानी ने 456, नंदा त्रिपाठी ने 447, रामजी ने 437, अनुज कुमार ने 436, रीतेश ने 435, आन्या ने 435, संध्या ने 433, निहारिका ने 432, प्रांशी ने 431, अनीता ने 428 व संध्या ने 427 अंक पाकर कालेज का नाम रोशन किया है। वहीं हाईस्कूल में सचित ने 564, शिवम ने 564, स्वाती ने 562, समीक्षा ने 561, आयुष ने 557, गोपाल ने 556, राजबाबू ने 556, उदित ने 555, लाली ने 555 व अंजलि ने 554 अंक हासिल किए हैं। प्रधानाचार्य मदन मोहन चतुर्वेदी ने छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इसमें छात्रा शिवानी व नंदा त्रिपाठी ने कहा कि प्रमोशन से अच्छा है कि परीक्षा कराई जाए। इसमें मेहनत की गुणवत्ता उभरकर आती है। दीनानाथ इंटर कालेज में इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 100 फीसद उत्तीर्ण रहा। कालेज में इंटरमीडिएट के छात्र सौरभ ने प्रथम, विवेक कुशवाहा ने द्वितीय स्थान, सवा नियाजी ने तृतीय स्थान, अभय दुबे ने चतुर्थ व शिवम कुमार ने पांचवां स्थान पाया है। हाईस्कूल में प्रशांत दुबे प्रथम, कु. वर्षा ने द्वितीय, मोहन द्विवेदी ने तृतीय, मयंक शुक्ला ने चतुर्थ, कु. प्रांशी ने पांचवां, प्रांशी ने पांचवा स्थान हासिल किया है। इस पर प्रधानाचार्य राजेंद्र त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी