तूफानी बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड

जागरण संवाददाता कन्नौज सितंबर माह में हुई बारिश ने पिछले 20 साल का रिकार्ड तोड़ दिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:32 PM (IST)
तूफानी बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड
तूफानी बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड

जागरण संवाददाता, कन्नौज : सितंबर माह में हुई बारिश ने पिछले 20 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। जनपद में तेज हवा के साथ 132 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो आज ही के दिन साल 2000 में 126 मिमी हुई थी। भारी बारिश से कई जगह जलभराव हो गया तो तापमान गिरने से लोगों ने गर्मी में राहत महसूस की। मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए जिला प्रशासन को अलर्ट किया है।

बंगाल की खाड़ी से आए मानसून के कारण पिछले दो दिन से उत्तर-पूर्वी हवा चल रही थी, जिससे आसमान में काले बादल घिर आए। हवा के विक्षोभ से उत्पन्न हुए मानसून ने अपना रंग दिखाया और बुधवार रात को करीब 66 किमी प्रतिघंटा के वेग से तेज हवा चली और मूसलाधार बारिश हुई, जो गुरुवार सुबह तक होती रही। इस दौरान तापमान घटकर 24 डिग्री पर पहुंच गया, जिससे लोगों ने गर्मी और उमस से राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में बारिश होती है, लेकिन इस बार बंगाल की खाड़ी से मानसून करीब 20 साल बाद आया है, जिससे मध्य-उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। रविवार तक जिले में करीब 188 मिमी बारिश हो सकती है और 87 किमी प्रतिघंटा के वेग से हवा चल सकती है। -------- इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, जालौन, शाहजहांपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बुलंदशहर, हापुड़, सिद्धार्थनगर। --------- 16 सितंबर को हुई बारिश साल बारिश (मिमी) 2000 126.000 2005 86.400 2007 57.200 2009 41.387 2011 31.265 2015 44.357 2018 29.500 2021 132.00 (आंकड़े मौसम विभाग के अनुसार) --------------- उत्तर-पूर्व हवा के कारण मानसून सक्रिय हुआ है। मध्य-उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में विक्षोभ से भारी बारिश होने की संभावना है। 19 सितंबर तक जिले में भारी बारिश हो सकती है। किसानों और जिला प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है। -डा. विनोद कुमार, मौसम वैज्ञानिक

chat bot
आपका साथी