सरकारी जमीन हथियाने को स्थापित की महापुरुष की प्रतिमा

-कई दिन से जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चल रहा विवाद -आधी रात को सूचना मिलने से पुि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 06:39 PM (IST)
सरकारी जमीन हथियाने को स्थापित की महापुरुष की प्रतिमा
सरकारी जमीन हथियाने को स्थापित की महापुरुष की प्रतिमा

-कई दिन से जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चल रहा विवाद

-आधी रात को सूचना मिलने से पुलिस ने बंद कराया था काम

संवाद सूत्र, ठठिया : सरकारी जमीन हड़पने की नीयत से आधी रात को ग्रामीण ने महापुरुष की प्रतिमा स्थापित कर दी। इससे दूसरे पक्ष ने विवाद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काम बंद कराया। विवाद होने से पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

थाना क्षेत्र के सुर्सी चौकी क्षेत्र के उसरी गांव में विनोद दोहरे और दौलतराम दोहरे के बीच सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए विवाद चल रहा था। सोमवार देर रात दौलतराम ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर महापुरुष की प्रतिमा विवादित जमीन पर स्थापित कर दी। प्रतिमा को चारो ओर से घेरा बनाया और बीच में सीमेंट से जाम कर दी। इसका विनोद दोहरे ने विरोध किया और विवाद करने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सरकारी जमीन पर स्थापित प्रतिमा को कब्जे में लेकर थाना में रख ली। विनोद, मान सिंह, सतीश को पकड़ लिया। पुलिस ने मंगलवार सुबह तीनों को शांति भंग में चालान कर एसडीएम न्यायालय भेज दिया। वहां से एसडीएम ने जमानत को खारिज कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। सीओ दीपक दुबे व एसडीएम राकेश कुमार त्यागी ने पहुंचकर विवादित जमीन का जायजा लिया। जमीन की पैमाइश कर राजस्व टीम को अपने कब्जे में करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने बताया कि प्रकरण में अभी और लोगों पर कार्रवाई होना बाकी है।

chat bot
आपका साथी