साहब! कब्जा करने को घर से निकालने का प्रयास

संवाद सहयोगी छिबरामऊ साहब! नाना की सेवा स्वजन नहीं करते थे। मारपीट कर भूखा रखते थे। ए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:57 PM (IST)
साहब! कब्जा करने को घर से निकालने का प्रयास
साहब! कब्जा करने को घर से निकालने का प्रयास

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: साहब! नाना की सेवा स्वजन नहीं करते थे। मारपीट कर भूखा रखते थे। ऐसे में वह मकान की वसीयत उनके नाम कर गए थे। अब इस पर एक रिश्तेदार कब्जा करना चाहते हैं।

शनिवार को यह फरियाद मोहल्ला सैय्यदवड़ा निवासी तबस्सुम ने कोतवाली छिबरामऊ में कही। उन्होंने बताया कि आए दिन मकान में तोड़फोड़ करते हैं। उन्हें व मां को मारपीट कर धमकाते हैं। 23 जुलाई की रात नौ बजे मारपीट की। यूपी 112 की टीम ने मौके पर आकर पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। पीड़िता ने कार्रवाई की फरियाद की। एसडीएम छिबरामऊ में प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव पंथरा निवासी जगदीश में बताया कि जमीन पर गांव के ही एक युवक ने तीन पुत्रों के साथ मिलकर कब्जा कर लिया है। मोहल्ला त्रिपाठी नगर निवासी गोपाल दुबे ने चार पहिया गाड़ी में लगे दो हूटर खुलवाए जाने की फरियाद की। एसडीएम ने सभी प्रार्थना पत्रों की जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए। कुल आठ प्रार्थना पत्र आए। इसमें दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य के लिए टीमें भेजी गई। संवाद सूत्र सौरिख के अनुसार जिलाधिकारी राकेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा समाधान दिवस में पहुंचे। कुल 20 प्रार्थना पत्र आए। इसमें 16 राजस्व व चार पुलिस से संबंधित थे। 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसमें छिबरामऊ के अकबरपुर निवासी अमित शाक्य ने जमीन विवाद, सकरावा के मिर्जापुर निवासी अरविद कुमार ने खेत पर कब्जे की शिकायत की। तिर्वा के विधायक कैलाश राजपूत जी मौजूद रहे। तालग्राम के अनुसार कुल पांच शिकायतें हैं।

chat bot
आपका साथी