आज गंगा सम्मेलन में बहेगी स्वच्छता की धारा

जागरण संवाददाता, कन्नौज : नगर के बोर्डिंग मैदान में शुक्रवार को गंगा स्वच्छता की धारा बहेगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:43 PM (IST)
आज गंगा सम्मेलन में बहेगी स्वच्छता की धारा
आज गंगा सम्मेलन में बहेगी स्वच्छता की धारा

जागरण संवाददाता, कन्नौज : नगर के बोर्डिंग मैदान में शुक्रवार को गंगा स्वच्छता की धारा बहेगी। नमामि गंगे के तहत देश स्तर पर भव्य गंगा स्वच्छता सम्मेलन मनाया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री उमा भारती आएंगी। साथ ही पांच हजार से अधिक नगर व ग्रामीण इलाकों की भीड़ कार्यक्रम में सहभागिता करेगी। कार्यक्रम पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय का मुख्य कार्यक्रम है। मंत्रालय से निदेशक युगल किशोर जोशी, अपर सचिव अक्षय रावत, सहायक निदेशक संजू यादव व विनय तिवारी भारत सरकार के स्टेट कोआर्डिनेटर संजय चतुर्वेदी भी शामिल होंगे। बोर्डिंग मैदान में भव्य कार्यक्रम होगा। मंच खास कलाकारों को बुलाकर सजाया गया। सहायक निदेशक संजू यादव एक दिन पहले पहुंचीं। उन्होंने गुरुवार को सीडीओ एसके ¨सह, एसडीएम सदर शैलेष कुमार, सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति व कोतवाली प्रभारी एके ¨सह के साथ तैयारियों का जायजा लिया। हेलीपैड पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए। पुलिस बल, पार्किंग व खुफिया पुलिस से निगरानी करने की जानकारी जुटाई। देर शाम तक कार्यक्रम की तैयारियों में अफसर लगे रहे। मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सुबह 11.30 से अपराह्न एक बजे तक

-दोपहर 12 बजे उमा भारती आएंगी

-स्वागत, भाषण व प्रवेश

-सांस्कृतिक कार्यक्रम पांच मिनट

-महानिदेशक विशेष परियोजना का उद्बोधन

-गंगा ग्राम के लाभार्थियों को स्वच्छता किट

-स्वच्छ भारत के तहत बेहतर काम करने वालों को सम्मान

-राज्यमंत्री अर्चना पांडेय का उद्बोधन

-केंद्रीय मंत्री उमा भारती का उद्बबोधन अपराह्न एक से दो बजे तक कार्यक्रम

-विकास खंड कन्नौज के मेहंदीघाट का निरीक्षण

-गंगा किनारे पौधरोपण एआरटीओ ने लगाईं 50 बसें

गंगा सम्मेलन के लिए परिवहन के इंतजाम किए गए हैं। रह ब्लॉक से एक-एक हजार लोगों की भीड़ जुटेगी। इनके आने व जाने के इंतजाम एआरटीओ संजय कुमार झा ने किए। उन्होंने बताया कि 50 निजी बसें व कुछ छोटे वाहन लगाए गए हैं। जो हर ब्लॉक से लोगों को लेकर कार्यक्रम स्थल आएंगे। इसी तरह वापस भी छोड़ने जाएंगे। यह सेवा निश्शुल्क रहे

chat bot
आपका साथी