पुलिस के सामने एसडीओ व जेई को धमकाया

संवाद सहयोगी छिबरामऊ टीम के साथ गए एसडीओ व जेई से दबंगों ने अभद्रता की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:31 PM (IST)
पुलिस के सामने एसडीओ व जेई को धमकाया
पुलिस के सामने एसडीओ व जेई को धमकाया

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: टीम के साथ गए एसडीओ व जेई से दबंगों ने अभद्रता की। पुलिस के सामने धमकी दी गई। इतना होने के बाद भी एक दिन मामला दबा रहा। रविवार को जेई ने आरोपित पिता समेत तीन पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

रविवार सुबह एसडीओ राहुल सिंह, जेई अजय अवस्थी, जेई करन सिंह समेत अन्य बिजली कर्मी कोतवाली पहुंचे। जेई करन सिंह ने बताया कि 33/11 केवी प्रेमपुर फीडर ओवरलोड हो जाता है। 23 जनवरी की सुबह लाइनमैन दिनेश कुमार जीटी रोड किनारे चंद्रशेखर आटा चक्की के पास रंपुरा सेक्शन लाइन को खोलने गए थे। इस पर चंद्रशेखर ने विरोध कर बेटों के साथ लाइन नहीं खोलने दी। लाइनमैन के साथ अभद्रता की। दोबारा लाइन खोलने को आने पर गोली मारने की धमकी दी। प्रेमपुर चौकी इंचार्ज सुदेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस के सामने चंद्रशेखर व उनके बेटों ने एसडीओ व उनसे अभद्रता की और धमकी दी। वह लाइनमैन को मारने के लिए दौड़े। वर्ष 2018 में भी लाइनमैन ललित कुमार के साथ इन लोगों ने मारपीट की थी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि चंद्रशेखर व उनके बेटे अभिषेक, ईशू व अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारियों से नोकझोंक

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष हासिम अली पंकज व जिला संयोजक मनोज यादव के नेतृत्व में पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे। पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के कर्मियों पर किसानों का उत्पीड़न व रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। मुकदमा दर्ज कराने को लेकर पुलिस से नोकझोंक हुई। कोतवाली से बाहर जाने की बात कहने का आरोप भी लगाया। इसको लेकर हंगामा हुआ। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि किसान संगठन से प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कराई जाएगी। पांच से दस हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप

गांव रामपुर निगोह निवासी चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि कनेक्शन ओवरलोड का हवाला देकर आपूर्ति बंद कर दी जाती है। आपूर्ति के लिए पांच से दस हजार रुपये रिश्वत देनी पड़ती है। 23 जनवरी को उन लोगों ने रिश्वत देने से इनकार कर आपूर्ति रोकने का विरोध किया। लाइनमैन ने अभद्रता की। बेटों के विरोध जाने पर कोतवाली में तहरीर देकर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप लगाए। तहरीर देने के बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया है।

chat bot
आपका साथी