वैवाहिक संबंधी मामलों को जल्द करें निस्तारण

क्त्रद्गह्यश्रद्य1द्ग द्वड्डह्मद्बह्लड्डद्य ह्मद्गद्यड्डह्लद्गस्त्र द्वड्डह्लह्लद्गह्मह्य ह्यश्रश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:08 PM (IST)
वैवाहिक संबंधी मामलों को जल्द करें निस्तारण
वैवाहिक संबंधी मामलों को जल्द करें निस्तारण

जागरण संवाददाता, कन्नौज : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सतेंद्र कुमार के निर्देश पर मंगलवार को वैवाहिक वादों से संबंधित ई-लोक अदालत की प्री मीटिग प्रधान न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अधिवक्ताओं के साथ हुई। सचिव सचिन कुमार दीक्षित ने बताया कि वैवाहिक वादों के समझौते को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में 23 अक्टूबर तक दाखिल किया जा जाएगा। समझौता प्रपत्रों को वेरिफिकेशन न्यायाधीश, परिवार न्यायालय के पास भेज दिया जाएगा। न्यायाधीश ने ई-लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करने पर जोर दिया। कहा कि कोरोना काल में ई-लोक अदालत का आयोजन एक सर्वोत्तम विकल्प है जिसमें वादकारी घर बैठे पत्रावलियों को सुलह द्वारा समाप्त कर कोर्ट की लंबी प्रकिया से बच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी