कोरोना की दूसरी लहर में भी बढ़ा रिकवरी रेट

जागरण संवाददाता कन्नौज कोरोना की दूसरी लहर में भी स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:18 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर में भी बढ़ा रिकवरी रेट
कोरोना की दूसरी लहर में भी बढ़ा रिकवरी रेट

जागरण संवाददाता, कन्नौज : कोरोना की दूसरी लहर में भी स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही है। स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी लहर में रिकवरी रेट 98.6 फीसद रहा, जबकि इतना ही पहली लहर में भी रहा था। इस बार मृत्युदर पहले की अपेक्षा 0.1 फीसद अधिक रही।

कोरोना संक्रमण के सेकेंड वैरिएंट का प्रसार अधिक था। पहले की अपेक्षा इस बार अधिक लोग संक्रमित हुए और यह तेजी से फैला। इस वैरिएंट की खास बात यह थी, कि इसका इन्फेक्शन जल्द फैलता था और उतनी जल्दी ही रिकवर भी होता था। यदि संक्रमित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है, तो इस वैरिएंट का प्रभाव भी कम रहा। महामारी विशेषज्ञ डा. आतिफ हसन ने बताया कि पहली लहर में जिले में संक्रमण दर जहां 2.7 फीसद तक रही थी, वहीं इस बार अधिकतम 3.5 फीसद तक पहुंच गई, लेकिन दोनों फेज में रिकवरी रेट 98.6 फीसद ही रहा। पहली लहर में मृत्युदर जहां 1.1 फीसद थी, तो इस बार में यह 1.2 फीसद पर पहुंच गई अर्थात इसमें महज 0.1 फीसद का इजाफा हुआ है। इससे साबित होता है कि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अभी ठीक है, जिससे रिकवरी रेट लगातार बढ़ता ही रहा। ---------------- दो संक्रमितों ने जीती कोरोना से जंग

स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध अधिकारी यतींद्र कुमार मंजुल ने बताया कि रविवार को राजकीय मेडिकल कालेज से 582 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें दो पाजिटिव केस मिले हैं। इनमें एक निजी विद्यालय की प्रिसिपल हैं तो दूसरा संक्रमित शहर के मोहल्ला रानीचाह का है। दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, दो लोगों ने डिस्चार्ज किया गया, जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस 16 बचे हैं। रविवार को जिले में एक भी मौत नहीं हुई है।

------------------

जिले में कोरोना की स्थिति

गतिविधि पहली लहर दूसरी लहर

कुल जांच 77,044 5,19,683

पाजिटिव 5,724 9,171

स्वस्थ 5,643 9,042

मृत्यु 68 116

संक्रमण दर 2.7 फीसद 3.5 फीसद

रिकवरी रेट 98.6 फीसद 98.6फीसद

मृत्युदर 1.1 फीसद 1.2 फीसद

(आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के आधार पर)

chat bot
आपका साथी