ब्लैक स्पॉट पर स्पीड लिमिट इंडिकेटर्स लगाएं: डीएम

जागरण संवाददाता कन्नौज सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चेकिग अभियान चलाएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:59 PM (IST)
ब्लैक स्पॉट पर स्पीड लिमिट इंडिकेटर्स लगाएं: डीएम
ब्लैक स्पॉट पर स्पीड लिमिट इंडिकेटर्स लगाएं: डीएम

जागरण संवाददाता, कन्नौज : सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चेकिग अभियान चलाएं। ब्लैक स्पॉट क्षेत्र पर स्पीड लिमिट इंडिकेटर्स लगाए जाएं। हेलमेट व सीट बेल्ट का पालन कराएं। इससे हादसों में कमी आएगी। यह बातें डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने कही।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम राकेश कुमार मिश्रा व एसपी प्रशांत वर्मा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभांरभ किया। डीएम ने कहा इस माह में परिवहन, पुलिस, चिकित्सा, शिक्षा विभाग व निर्माण एजेंसियों सहयोग करें। यातयात के नियम व जागरूकता पर प्रतियोगिताएं कराएं, प्रशिक्षण दें। पुलिस व परिवहन विभाग चेंकिग अभियान चलाएं। कहा सभी को सोच बदलने की आवश्यकता है। एसपी प्रशांत वर्मा ने कहा हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग चेकिग के दौरान पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि स्वयं की व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए है। उपस्थित लोगों को सुरक्षित यातायात की शपथ दिलाई। डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखा कर यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए प्रचार वाहन रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन एआरटीओ संजय कुमार झा ने किया। इस दौरान पीटीओ आरबी दोहरे, डीआइओएस राजेंद्र बाबू व बीएसए केके ओझा रहे। डीएम-एसपी ने की चेकिंग, 112 वाहनों का चालान

जागरण संवाददाता, कन्नौज :

गुरुवार को कलेक्ट्रेट से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करने के बाद डीएम राकेश कुमार मिश्रा व एसपी प्रशांत कुमार तिर्वा क्रासिग पहुंचे। यहां परिवहन व पुलिस विभाग के साथ चेकिग अभियान में शामिल हुए। इस दौरान एआरटीओ संजय कुमार झा, यात्री कर अधिकारी आरबी दोहरे, एएसपी विनोद कुमार मिश्रा, सीओ शिवप्रताप सिंह समेत अन्य कोतवाली व चौकी पुलिस कर्मी साथ रहे। दो व चार पहिया वाहन रोके गए। हेलमेट न लगाने पर बाइक व सीट बेल्ट न लगाने पर चार पहिया वाहन रोककर आनलाइन चालान किए गए। उच्च अधिकारी व पुलिस फोर्स देखकर वाहन चालक एक जगह रुक गए तो कुछ इधर-उधर से निकल गए। कुछ वाहन चालक ओवरब्रिज के ऊपर देखकर अफसरों के जाने का इंतजार करते रहे। एआरटीओ ने बताया कि इस दौरान कुल 112 वाहनों के चालान किए हैं। इसमें पुलिस के 39 चालान शामिल हैं। शुक्रवार को डीएम-एसपी के निर्देश पर फिर चेकिग करेंगे। हेलमेट व सील्ट बेल्ट लगाने का कड़ाई से पालन कराना है।

chat bot
आपका साथी