कोरोना महामारी समाप्ति को मांगी दुआ

संवाद सहयोगी छिबरामऊ बकरीद के त्योहार पर ईदगाह में लोग पहुंचे। वहां कोविड-19 के नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 08:34 PM (IST)
कोरोना महामारी समाप्ति को मांगी दुआ
कोरोना महामारी समाप्ति को मांगी दुआ

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: बकरीद के त्योहार पर ईदगाह में लोग पहुंचे। वहां कोविड-19 के नियम के अनुसार पांच लोगों ने नमाज अदा की। वहीं, कोरोना वायरस की समाप्ति को लेकर भी दुआ मांगी।

ईदगाह में मौजूद प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने लोगों को कोविड-19 के नियमों की जानकारी दी। जामा मस्जिद पेश इमाम सैय्यद फुरकान अहमद ने पांच लोगों को नमाज अदा कराई। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी। कोरोना संक्रमण की वजह से बच्चे ईदगाह में नहीं पहुंचे। संवाद सूत्र विशुनगढ़ के अनुसार बकरीद के त्योहार पर लोगों ने जामा मस्जिद व ईदगाह में नमाज अदा की। जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शकील अहमद ने बताया कि कि हाफिज जीशान रजा ने कोविड-19 के नियमों के तहत नमाज अदा कराई। संवाद सूत्र, चपुन्ना के अनुसार गरीब शाही मस्जिद में पांच लोगों ने नमाज अदा की। एक दूसरे के गले मिलकर प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया। गांव रामपुर, मुखड़ा, जरियापुर, मुर्रा, तरींद आदि गांव में भी नमाज अदा की गई। ----------- अमन-चैन की मांगी दुआ

सौरिख: अली अब्बास मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष सौरिख कन्नौज ने बताया कि खेरे बाली मस्जिद सौरिख में डा. मौलाना इन्ते•ामुल हसनैन ऩकवी ने नमा•ा अदा कराई। थाने के सामने वाली जामा मस्जिद में हा़िफ•ा रेहान साहब ने और मदीना मस्जिद में हा़िफ•ा अय्यूब र•ा साहब ने तथा मस्जिदे •ाहरा शिखाना मोहल्ले वाली मस्जिद में हा़िफ•ा अरशद अली साहब ने नमाज कराई। ग्राम कबीरपुर, राजापुर, सरदापुर आदि जगहों पर नमा•ा कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार ही अदा कराई गई। वहीं मिरगावां क्षेत्र के ग्राम मिरगावां, शफीपुर जप्ती, चित्तरपुरवा, गढि़या कछपुरा आदि गांवों में ईदुल अजहा की नमाज शान्ति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में कोविड नियमों का पालन करते हुए अदा की गई। एक दूसरे के गले मिल बधाई दी। ------------ मस्जिदों में पांच लोगों ने नमाज पढ़कर मांगी दुआएं

संवाद सहयोगी, तिर्वा: कस्बे के डीएन इंटर कालेज के पास मस्जिद में राहत हुसैन ने पांच लोगों के साथ नमाज अदा की। उन्होंने बताया कि यह समय महामारी से निपटने का है। लोगों ने घरों पर नमाज पढ़कर महामारी की बलि देने के काम किया। इससे निपटने के लिए भीड़ नहीं, बल्कि दूरी बनाकर रहना होगा। इसके साथ ही आपसी विवादों को लोगों ने निपटाया है। मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे के मुंह मीठे कराए और बकरीद पर खुशियों का इजहार है। उन्होंने बताया कि अन्नपूणर नगर मस्जिद, बिजली घर के सामने, तिर्वागंज जामा मस्जिद, छिपट्टी मोहल्ला स्थित मस्जिद पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए नमाज पढ़ी गई है।

chat bot
आपका साथी