कन्नौज में वैक्सीन लगवाने की बात पर भड़के लोग, अभद्रता

संवाद सहयोगी छिबरामऊ कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कहे जाने पर अस्पताल आए लोग भड़क गए। उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:55 PM (IST)
कन्नौज में वैक्सीन लगवाने की बात पर भड़के लोग,  अभद्रता
कन्नौज में वैक्सीन लगवाने की बात पर भड़के लोग, अभद्रता

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कहे जाने पर अस्पताल आए लोग भड़क गए। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी। पुलिस के पहुंचने पर हंगामा कर रहे लोग मौके से भाग गए।

इन दिनों क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसको देखते हुए शासन की ओर से 45 वर्ष तक के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के चलते नगला दिलू स्थित 100 शैय्या अस्पताल में आने वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश सीएमएस ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिए थे। गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों का विवरण अंकित कर रहे थे। इस बीच स्टाफ नर्स ने लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र पर जाने को कहा। इस पर लोग भड़क गए और अभद्रता करने लगे। कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। ऐसे में स्वास्थ्य टीम ने मामले की जानकारी सीएमएस को दी। सीएमएस ने प्रभारी निरीक्षक को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही हंगामा कर रहे लोग वहां से चले गए। इसके बाद मामला शांत हुआ और लोगों ने जांच कराई। सीएमएस डा. राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। संक्रमण से बचाव के लिए यह बेहद आवश्यक है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सभी को प्रेरित करने के लिए कहा गया है। कुछ लोगों ने हंगामा किया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

chat bot
आपका साथी