शुरू होगा पैरामेडिकल, कैंसर व कार्डियोलॉजी

- 400 करोड़ की जरूरत आयुक्त ने मांगा प्रस्ताव -निरीक्षण में निर्माण व मॉडल पर जताई संतुष्टि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:04 AM (IST)
शुरू होगा पैरामेडिकल, कैंसर व कार्डियोलॉजी
शुरू होगा पैरामेडिकल, कैंसर व कार्डियोलॉजी

- 400 करोड़ की जरूरत, आयुक्त ने मांगा प्रस्ताव

-निरीक्षण में निर्माण व मॉडल पर जताई संतुष्टि संवाद सहयोगी, तिर्वा : राजकीय पैरामेडिकल कॉलेज, कैंसर अस्पताल व कार्डियोलॉजी (हृदय रोग) का मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एडीएम गजेंद्र कुमार के साथ निरीक्षण किया। पैरामेडिकल कॉलेज का भवन मॉडल देख संतुष्टि जताई। गुणवत्ता परखी। प्रोजेक्ट मैनेजर बीआर सिंह ने बताया कि शिक्षण कार्य शुरू करने के लिए पयरप्त भवन तैयार है। आवासीय परिसर बजट के अभाव में अधूरे हैं। लाइब्रेरी, कैंटीन व इनडोर कार्य भी छूटा है। इसके बाद उन्होंने कार्डियोलॉजी व कैंसर अस्पताल देखा। प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि पद सृजन, मेडिकल उपकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भेजा जा चुका है, लेकिन मंजूरी नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने राजकीय इंजीनियरिग कॉलेज देखा है। मंडलायुक्त ने प्रेसवार्ता कर बताया कि तीनों प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से चलाने के लिए 400 करोड़ की जरूरत है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा और जल्द तीन भवनों में काम शुरू कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी