हमारी सरकार ने धरोहरों को सहेजा : सुब्रत

जागरण संवाददाता कन्नौज हमारी सरकार ने भारतीय धरोहरों को सहेजने का कार्य किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:01 PM (IST)
हमारी सरकार ने धरोहरों को सहेजा : सुब्रत
हमारी सरकार ने धरोहरों को सहेजा : सुब्रत

जागरण संवाददाता, कन्नौज : हमारी सरकार ने भारतीय धरोहरों को सहेजने का कार्य किया है। इससे आने वाली पीढि़यों को इतिहास की जानकारी होगी। यह बात रविवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर सांसद सुब्रत पाठक ने कही। सांसद सुब्रत पाठक ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी प्रशांत वर्मा व सीडीओ आरएन सिंह के साथ तीसरे उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का शुभांरभ किया।

सांसद ने कहा कि 1950 में उप्र राज्य संघ की स्थापना हुई थी। हमें मुगलों व अंग्रेजों के बारे में ही बताया गया है। इस कारण हम अपनी सांस्कृतिक विरासत से दूर होते चले गए, लेकिन हमारी सरकार ने भारतीय धरोहरों को संजोने का कार्य किया है। विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत व छिबरामऊ अर्चना पांडेय ने प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया। योजनाओं से लाभार्थियों को लाभांवित किया गया। परिसर में सभी विभागों ने स्टॉल लगाकर जानकारी दी। अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर 20 नारी शक्ति को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, डीडीओ एनबी सविता, उपनिदेशक कृषि आरएन सिंह, दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी तनुज त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार रहे। 152 लाभार्थी योजनाओं से लाभांवित

समाज कल्याण से पांच लाभार्थियों को सिलाई मशीन, पांच समूह की महिलाओं को डेमो चेक, दो को दुग्ध विकास की तरफ से गोकुल एवं नंद बाबा पुरस्कार चेक व प्रमाण पत्र, उद्योग केंद्र से ओडीओपी के तहत छह किट व 14 विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत किट, जिला प्रोबेशन से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 14 बेबी किट व पांच कन्या सुमंगला के प्रमाण पत्र, 13 महिलाएं, बालिका व युवतियों को जेंडर चैंपियन का प्रमाण पत्र, खादी ग्रामोद्योग से पांच माटी कला के चाक, आइसीडीएस से पांच पोषण किट, मत्स्य पालन से पांच दाना किट, श्रम प्रवर्तन से दस साइकिल, दिव्यांग जनसशक्तिकरण विभाग से पांच तिपहिया वाहन, समाज कल्याण से दस-दस शादी अनुदान व पारिवारिक लाभ व पांच को सिलाई मशीन, दस लाभार्थियों को पीएम व सीएम आवास के स्वीकृति पत्र, दस स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को सामुदायिक इज्जतघर के अनुबंध पत्र, पांच प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र, पांच किसानों को केसीसी वितरण, बेसिक शिक्षा से मेरी उड़ान प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर की विजेता प्रतिभाओं का सम्मान, उद्यान विभाग की तरफ से दो उत्कृठ किसानों का सम्मान किया गया। डेमो में बताया मतदान का तरीका, सेल्फी की होड़

जागरण संवाददाता, कन्नौज : यूपी दिवस पर यूं तो सभी विभागों ने स्टॉल लगाकर अपनी योजनाओं व कार्यों की जानकारी दी, लेकिन जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से लगा पंचायत चुनाव की वोटिग का डेमो खास रहा, जिसे देखकर सभी आकर्षित हुए। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत विनीत कटियार ने मतपत्र व मतपेटी रखकर आए ग्रामीणों को पंचायत चुनाव की जानकारी देकर मतदान करने का तरीका व गोपनीयता बताई। एक पेटी में सदस्य क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत व दूसरी में सदस्य प्रधान व ग्राम पंचायत का मतदान कर मत डालना बताया। वहीं, सेल्फी प्वांइंट भी बनाया गया, जहां सेल्फी लेने की होड़ मची रही।

chat bot
आपका साथी