अधूरी परियोजनाओं को पूरा कराएं अधिकारी

जागरण संवाददाता कन्नौज जिले में 50 लाख रुपये से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं को जल्द पू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:36 PM (IST)
अधूरी परियोजनाओं को पूरा कराएं अधिकारी
अधूरी परियोजनाओं को पूरा कराएं अधिकारी

जागरण संवाददाता, कन्नौज: जिले में 50 लाख रुपये से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं को जल्द पूरा कराएं और उसकी प्रगति आख्या उपलब्ध कराएं। यदि उसमें बजट की आवश्यकता होगी तो शासन को पत्र लिखा जाएगा। यदि किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने दिए। उन्होंने बताया कि 50 लाख रुपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं, पैरा मेडिकल कालेज, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, किसान कल्याण केंद्र, राजकीय पालीटेक्निक, राजकीय महिला पालीटेक्निक, बस स्टेशन छिबरामऊ, गुरसहायगंज,किसान बाजार, किसान मंडी, सीएचसी, पीएचसी आदि बड़ी परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाएं। अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन काटा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सिचाई, विद्युत, चिकित्सा, लोक निर्माण विभाग, सड़क, पशुपालन, पंचायतीराज, डूडा, पूर्ति, शिक्षा विभाग, श्रम से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को बताया कि वह सभी विभाग जिनके विद्युत बिल का भुगतान बकाया है वह सभी बजट न उपलब्ध होने की दशा में विभाग से बजट की मांग कर भुगतान किया जाए। उन्होंने गोल्डन कार्डों के बनाये जाने की प्रगति धीमी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की प्रतिदिन लक्ष्य बनाकर कैंप लगवाते हुए गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में जानकारी की जिसमें बताया कि अभी तक लगभग 15 हजार किसानों का डाटा फीड हो चुका है तथा 7,038 लोगों का आधार संशोधन शेष है। इस पर भी डीएम ने नाराजगी जाहिर की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त एनआरएलएम, उपनिदेशक कृषि समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी