दो जिला समन्वयकों को नोटिस, रोका वेतन

जागरण संवाददाता कन्नौज बेसिक शिक्षा विभाग में विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने वाले दो ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:05 PM (IST)
दो जिला समन्वयकों को नोटिस, रोका वेतन
दो जिला समन्वयकों को नोटिस, रोका वेतन

जागरण संवाददाता, कन्नौज : बेसिक शिक्षा विभाग में विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने वाले दो जिला समन्वयकों को बीएसए ने नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) का वेतन रोक दिया, जबकि जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) को एक सप्ताह का समय दिया है। बीएसए ने बताया कि यदि कार्यशैली में सुधार न हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विभाग के जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) महावीर सिंह व जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) भानुप्रकाश अवस्थी को नोटिस दिया है। बीएसए ने बताया कि 30 नवंबर को समीक्षा बैठक एनआइसी कार्यालय में हुई थी, जिसमें उपस्थित होने के निर्देश वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दिए गए थे परंतु दोनों जिला समन्वयक उपस्थित नहीं हुए, जिससे उनके पटल से संबंधित बिदुओं पर चर्चा नहीं हो सकी। जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं और जिस दिन आते हैं, उस दिन पहले के दिनों के भी हस्ताक्षर कर दिए जाते हैं। कई बार उन्हें लिखित व मौखिक रूप से चेतावनी दी गई, लेकिन कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। वहीं, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) को जो भी पदेन दायित्व सौंपे गए हैं, वह पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। उनके पटल के कई कार्य लंबित हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह जिला समन्वयक के पद के दायित्व का निर्वहन करने में पूर्ण रूप से असफल हैं। बीएसए ने उनके वेतन पर रोक लगा दी है तथा सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि दोनों जिला समन्वयक विभागीय कार्यों में उदासीनता बरत रहे हैं और समय से उपस्थित नहीं हो रहे हैं। दोनों को नोटिस दिया गया है। स्पष्टीकरण न मिलने तथा कार्यशैली में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी