तीसरे दिन भी नहीं मिला संक्रमित, एक्टिव केस एक

जासं कन्नौज जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या अब एक बची है। स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:06 PM (IST)
तीसरे दिन भी नहीं मिला संक्रमित, एक्टिव केस एक
तीसरे दिन भी नहीं मिला संक्रमित, एक्टिव केस एक

जासं, कन्नौज : जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या अब एक बची है। स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध अधिकारी यतींद्र कुमार मंजुल ने बताया कि मेडिकल कालेज तिर्वा से रिपोर्ट आई है। इसमें एक भी पाजिटिव केस नहीं मिला है। न ही कोई स्वस्थ हुआ है। जिले में अब तक 9213 पाजिटिव व 9094 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जबकि 122 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। सीएमओ डाक्टर विनोद कुमार ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर 25 ग्रामीण व 10 शहरी क्षेत्र में जांच टीम लगी है। ------------- कन्नौज : कोरोना मीटर नए केस : 00 स्वस्थ : 00 मृत्यु : 00 एक्टिव केस : 01 --------------- 2197 युवाओं समेत 3162 को लगा टीका कन्नौज : जिले में कोरोना की तीसरी लहर को स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की गति तेज कर दी है। जिले के 09 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इसमें 2197 युवाओं समेत 3162 लाभार्थियों को टीका लगवाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर गीतम सिंह ने बताया कि जनपद के 09 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हुआ। इसमें 18 से 44 वर्ष के 2197 व 45 के ऊपर 965 लोगों को टीका लगाया गया। सीएचसी कन्नौज 283, जलालाबाद 382, गुगरापुर 119, तालग्राम 591, 100 शैय्या अस्पताल 170, छिबरामऊ सीएचसी 446, सौरिख 588, हसेरन 431, मेडिकल कालेज में 152 लोगों को टीका लगाया गया। तिर्वा सीएचसी व जिला अस्पताल में वैक्सीन न होने पर टीकाकरण नहीं किया गया। जिला कोल्ड चैन मैनेजर ने बताया कि कोविशील्ड 28510 कोवैक्सीन 5500 है।

chat bot
आपका साथी