उमर्दा ब्लाक में 989 व हसेरन में 422 प्रधान पद पर हुए नामांकन

संवाद सहयोगी तिर्वा त्रिरस्तरीय चुनाव मैदान में उतरने के लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 08:44 PM (IST)
उमर्दा ब्लाक में 989 व हसेरन में 422 प्रधान पद पर हुए नामांकन
उमर्दा ब्लाक में 989 व हसेरन में 422 प्रधान पद पर हुए नामांकन

संवाद सहयोगी, तिर्वा : त्रिरस्तरीय चुनाव मैदान में उतरने के लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया। इसमें उमर्दा ब्लाक में 989 व हसेरन में 422 ने प्रधान पद के लिए नामांकन हुए। ठठिया ग्राम पंचायत में 37 प्रत्याशी हैं। रहमतपुर व कनौली में तीन-तीन नामांकन हुए हैं।

गुरुवार को उमर्दा व हसेरन ब्लाक में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई। इससे देर रात तक कामकाज चलता रहा। नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद वेबसाइट पर फीडिग कार्य हुआ। इससे आधी रात तक कामकाज चलता रहा। चुनाव अधिकारी डॉ. संजय साल्या ने बताया कि उमदर ब्लाक में पहले दिन 801 व दूसरे दिन 188 नामांकन हुए। इसमें सबसे ज्यादा ठठिया ग्राम पंचायत में 37 नामांकन हैं। जबकि रहमतपुर व कनौली में सबसे कम तीन-तीन नामांकन हैं। वहीं क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 93 शाहनगर में महज अजय वर्मा का ही नामांकन हुआ। इससे उनका निर्विरोध होना तय है। हसेरन ब्लाक में चुनाव अधिकारी जितेंद्र पांडेय ने बताया कि हसेरन ब्लाक के लिए दोनों दिन में 422 प्रत्याशियों ने नामांकन किए हैं।

उमर्दा ब्लाक की स्थिति

मतदान बूथ - 403

मतदान केंद्र - 154

मतदाता - 242810

ग्राम पंचायत - 90

ग्राम पंचायत वार्ड - 1024

क्षेत्र पंचायत वार्ड - 145 हसेरन ब्लाक की स्थिति

मतदान बूथ - 170

मतदान केंद्र - 88

मतदाता - 102053

ग्राम पंचायत - 36

ग्राम सदस्य वार्ड - 468

क्षेत्र पंचायत वार्ड - 60 नामांकन की स्थिति पद उमदर हसेरन

प्रधान 989 422

ग्राम पंचायत सदस्य 629 493

क्षेत्र पंचायत सदस्य 648 361 नामांकन को पहुंची कोरोना पॉजिटिव महिला

विकास खंड उमर्दा की एक ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए नामांकन करने के लिए महिला कोरोना पॉजिटिव पहुंची। महिला का सैंपल आरटी पीसीआर पांच अप्रैल को हुआ था और रिपोर्ट सात अप्रैल को आई। स्वास्थ्य कर्मी ने जब महिला ने मोबाइल फोन पर बात की तो वह उमर्दा ब्लाक में नामांकन कर रही थी। चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि महिला को होम आइसोलेशन कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी