शादी अनुदान की जांच में तीन गांव से ज्यादा आवेदन

जागरण संवाददाता कन्नौज पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान में भी गड़बड़ी की आशंका है। डीएम के ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:59 PM (IST)
शादी अनुदान की जांच में तीन गांव से ज्यादा आवेदन
शादी अनुदान की जांच में तीन गांव से ज्यादा आवेदन

जागरण संवाददाता, कन्नौज : पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान में भी गड़बड़ी की आशंका है। डीएम के निर्देश पर पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जांच की तो तीन गांव से कई आवेदन पाए गए हैं। वहीं, शादी करने के एक साल बाद भी लाभ पाने के लिए किए गए आवेदन पकड़े गए हैं।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से लाभार्थियों को शादी के बाद 20-20 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके लिए आनलाइन आवेदन किए जाते हैं। कुल 650 लोगों ने आवेदन किए थे, जिसमें 381 के लिए बजट मिला है। धनराशि देने से पहले डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय को खुद जांच करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में सोमवार को अनुपम ने नगर व ग्रामों में जाकर जांच की। इस दौरान छिबरामऊ के ग्राम लोकपुर, नंदपुर व हमीरपुर से सबसे अधिक आवेदन करना पाया है। इससे गड़बड़ी की आशंका है। वहीं, हमीरपुर से दो आवेदन ऐसे मिले हैं जो एक साल पहले शादी कर चुके हैं। अनुपम ने बताया कि अभी जांच कर रहे हैं। यदि अपात्र मिलते हैं तो कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी