मिडडे मील टास्क फोर्स करेगी प्रतिदिन पांच स्कूलों का निरीक्षण

जागरण संवाददाता कन्नौज मिशन प्रेरणा के अंतर्गत मिडडे मील टास्क फोर्स भी प्राथमिक विद्यालयों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:53 PM (IST)
मिडडे मील टास्क फोर्स करेगी प्रतिदिन पांच स्कूलों का निरीक्षण
मिडडे मील टास्क फोर्स करेगी प्रतिदिन पांच स्कूलों का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, कन्नौज : मिशन प्रेरणा के अंतर्गत मिडडे मील टास्क फोर्स भी प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करेगी। टास्क फोर्स में शामिल प्रत्येक अधिकारी को प्रतिदिन पांच स्कूलों का निरीक्षण करना होगा और उसकी आख्या प्रेरणा इंस्पेक्शन एप पर भरनी होगी। यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

यह निर्देश मिडडे मील टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़े और बुनियादी शिक्षा का स्तर ऊंचा उठे। मिडडे मील में बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाए, जिससे कि उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो। उन्होंने बताया कि मिडडे मील के लिए शासन द्वारा 492.32 मीट्रिक टन गेहूं व 1000.98 मीट्रिक टन चावल प्राप्त हुआ है, जिसे सभी विद्यालयों में वितरित किया जाएगा। जिन रसोइयों का मानदेय बकाया है, उनके लिए शासन से बजट की मांग की गई है। बजट मिलते ही मानदेय भी वितरित किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह रसोइयों का प्रशिक्षण सुनिश्चित करें। मिडडे मील की कन्वर्जन कास्ट अभी खातों में नहीं आई है, इसके लिए भी शासन से बजट की मांग की गई है, जो ग्राम प्रधान मिडडे मील में रुचि नहीं ले रहे हैं, उन गांवों में खातों का संचालन विद्यालयी प्रबंध समिति के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक के संयुक्त खाते से कराया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने बताया कि जिले में 1469 विद्यालयों में 1296 में टायलीकरण का काम कराया जा चुका है, शेष 196 विद्यालयों में जल्द पूरा कराया जाएगा। सभी स्कूलों में मिडडे मील के जीरो सब्सिडरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में खोले जाने के लिए विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं संबंधित ग्राम सभा के प्रधानों से पत्रजात बीआरसी पर लिए जा रहे हैं। बैठक में जिला समन्वयक (मिडडे मील) आदिल नियाज, खंड शिक्षा अधिकारी अरविद कुशवाहा, शिवसिंह, पवन द्विवेदी, सुनील दुबे, ओमप्रकाश वर्मा, डा. अविनाश दीक्षित, डा. विमल तिवारी, राजेश कुमार, संजय कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी