मातारानी का हुआ विसर्जन, लगे जयकारे

रूड्डह्लड्डह्मड्डठ्ठद्बह्य द्बद्वद्वद्गह्मह्यद्बश्रठ्ठ छ्वड्ड4ड्डद्मड्डह्मद्ग ह्यह्लड्डह्मह्लद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:58 PM (IST)
मातारानी का हुआ विसर्जन, लगे जयकारे
मातारानी का हुआ विसर्जन, लगे जयकारे

जागरण संवाददाता, कन्नौज: शारदीय नवरात्र के समापन पर इत्रनगरी की गालियों व मोहल्लों से धूमधाम से शोभा यात्राएं निकली। भक्तों ने माता रानी से हर बार

घर-आंगन में आने व झोलियां खुशियों से भरने की मनौतियां मांगी। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर देवी प्रतिमाओं का भू-विसर्जन किया।

सोमवार को शहर में मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकाली गई। मातारानी के जय-जयकारों से इत्र नगरी गूंज उठा। भक्तों ने घरों की छतों से पुष्पवर्षा की। यात्रा के दौरान अबीर-गुलाल उड़े, जिससे सड़कें भगवा रंग में रंग गई। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते हुए दिखे, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। कई स्थानों पर प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा शहर के कई मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए आलियापुर स्थित विसर्जन स्थल पर पहुंची। सामाजिक व आध्यात्मिक संस्था सन्मार्ग द्वारा भी शोभायात्रा निकाली गई, जो मकरंदनगर स्थिति बाबा पकरियानाथ मंदिर से शुरू होकर बाबा कुआं, रानीचाह, हरदेवगंज, कचहरी टोला, पीतल मंडी, फर्श रोड, ग्वाल मैदान से होते हुए अलियापुर पहुंची। इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया। पुलिस बल रहा मुस्तैद

शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से निकली सभी शोभा यात्राओं में पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन कराया। वहीं विसर्जन स्थल आलियापुर में एएसपी विनोद कुमार व नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह से भ्रमण किया। वहीं विसर्जन स्थल में धूल अधिक उड़ने पर पानी का छिड़काव कराया गया।

chat bot
आपका साथी