मजिस्ट्रेट ने लोगों को नहीं निकलने दिया, बंद रहीं दुकानें

संवाद सहयोगी छिबरामऊ नगर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र में हॉटस्पॉट बनाया गया तो मजिस्ट्रेट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:32 PM (IST)
मजिस्ट्रेट ने लोगों को नहीं निकलने दिया, बंद रहीं दुकानें
मजिस्ट्रेट ने लोगों को नहीं निकलने दिया, बंद रहीं दुकानें

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: नगर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र में हॉटस्पॉट बनाया गया तो मजिस्ट्रेट सख्त हो गए। किसी को घर से नहीं निकलने दिया गया। ईओ सुनील कुमार दुबे की मजिस्ट्रेट के रूप में हॉटस्पॉट बने पुरानी गल्ला मंडी में ड्यूटी लगाई गई है। नगर के लोगों की सुरक्षा को लेकर बीईओ बेहद सख्त रहे। बाइक सवारों को भी हॉटस्पॉट क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया। वहीं बैंक आफ इंडिया, विशुनगढ़ रोड, कटारा, कोलियान व पीपल चौराहा तक पूरा क्षेत्र पुलिस की चौकसी में रहा। बैरीकेडिग पर पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। इस क्षेत्र में कोई दुकान नहीं खुल सकी। पीपल चौराहा से नगर पालिका तिराहा के बीच दुकानदार चोरी छिपे दुकानों तक पहुंचे लेकिन दुकान नहीं खेल सके। 22 के लिए सैंपल, 266 की स्क्रीनिग

नगला दिलू स्थित 100 शैय्या अस्पताल में नोडल अधिकारी डा. अभिषेक कटियार की देखरेख में डा. अजय ने 22 लोगों के सैंपल लिए। इसमें नौगाई के पांच लोगों की पूल सैंपलिग की गई। वहीं, महाराष्ट्र, अहमदाबाद, दिल्ली, कानपुर से आए लोग शामिल थे। 140 की थर्मल स्क्रीनिग की गई। इसके अलावा सीएचसी की टीम ने प्रभारी डॉ. राहुल मिश्रा की देखरेख में जांच की। डॉ. रबी, फार्मासिस्ट हरिनाथ यादव, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शिवरतन ने 126 की स्क्रीनिग की। एएनएम की पांच टीम सर्वे कार्य में लगी रही। स्क्रीनिग में पुरानी गल्ला मंडी के 95, सीएचसी के 13, कपूरपुर के 13 व रतनपुर के पांच लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी