चुनाव हारे तो बंद कर दिया गांव का रास्ता

-सड़क पर बल्ली मिट्टी ईंट लगाकर बंद किया रास्ता -प्रधानी के चुनाव में जब्त हुई जमानत संवाद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:44 PM (IST)
चुनाव हारे तो बंद कर दिया गांव का रास्ता
चुनाव हारे तो बंद कर दिया गांव का रास्ता

-सड़क पर बल्ली, मिट्टी, ईंट लगाकर बंद किया रास्ता

-प्रधानी के चुनाव में जब्त हुई जमानत

संवाद सूत्र, मानीमऊ: प्रधान के चुनाव में जमानत जब्त होने से गुस्साए दबंग ने बल्ली और ईंट लगाकर रास्ता बंद कर दिया। इससे ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विरोध करने पर वह और उसके साथी मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों में खौफ है। पीड़ित ग्रामीणों ने अफसरों से मदद की गुहार लगाई है।

मामला मानीमाऊ चौक क्षेत्र की ग्राम सभा खुर्रमपुर का है। यहां का मजरा है आनंदीपुरवा। यहां से दो लोग ग्राम प्रधान पद पर मैदान में थे। इसमें राहुल कटियार जीत गए। मगर उनका प्रतिद्वंद्वी चुनाव हार गया। उसकी जमानत जब्त हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि हार से गुस्साए व्यक्ति के रिश्तेदारों ने गांव का मुख्य रास्ता बंद कर दिया। सड़क पर बल्ली, मिट्टी और ईंट डाल दिए। इससे लोग निकल नहीं पा रहे हैं। उन्हें दिक्कत हो रही है। उनका आरोप है कि विरोध करने पर वह मारपीट पर करने को उतारू हो जा रहे हैं। गांव के रमेश चन्द्र कटियार, विनोद कटियार, रमजानी, उस्मान अली आदि ने प्रशासन से रास्ता खुलवाए जाने की मांग की है। उनका कहना है रास्ता बंद होने से वाहन, बाइक आदि नहीं निकल पा रही है। उनका कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान नहीं लिया तो यहां बड़ी वारदात हो सकती है। ग्रामीणों ने मानीमऊ चौकी प्रभारी को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी गौरव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी