किसान की मौत पर नर्सिग होम की पैथोलॉजी में लगा ताला

संवाद सूत्र इंदरगढ़ नर्सिग होम की पैथोलॉजी में गलत जांच रिपोर्ट देने पर स्वास्थ्य टीम ने कार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:19 PM (IST)
किसान की मौत पर नर्सिग होम की पैथोलॉजी में लगा ताला
किसान की मौत पर नर्सिग होम की पैथोलॉजी में लगा ताला

संवाद सूत्र, इंदरगढ़ : नर्सिग होम की पैथोलॉजी में गलत जांच रिपोर्ट देने पर स्वास्थ्य टीम ने कार्रवाई कर दी। गलत जांच रिपोर्ट के आधार पर नर्सिग होम में गलत इलाज हुआ और किसान की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य टीम ने पैथोलॉजी में ताला लगाकर सील कर दी है।

शुक्रवार को एसीएमओ डॉ. राममोहन तिवारी ने टीम के साथ इंदरगढ़ मरहाला तिराहा पर स्थित एक नर्सिग होम पर छापा मारा। नर्सिग होम में संचालित पैथोलॉजी को सील कर दिया। पैथोलॉजी चलाने के लिए संचालक प्रपत्र नहीं दिखा सके। एसीएमओ ने बताया कि एक दिन पूर्व कलसान गांव निवासी मान सिंह की मौत हो गई थी। स्वजनों के आरोप के आधार पर मान सिंह को नर्सिग होम में भर्ती कराया था। पैथोलॉजी में ब्लड जांच हुई तो डेंगू होने की बात बताई गई थी। उसी आधार पर इलाज भी हुआ। दोबारा जांच हुई तो वायरल बुखार निकला। ब्लड जांच रिपोर्ट गलत होने से इलाज सही नहीं हो पाया। जिससे उनकी मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी