बारिश में कोतवाली बनी टापू, खेल मैदान बना तालाब

संवाद सहयोगी तिर्वा मानसून की पहली बारिश में सड़कों से लेकर गलियों तक जलभराव हो गया। त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:25 PM (IST)
बारिश में कोतवाली बनी टापू, खेल मैदान बना तालाब
बारिश में कोतवाली बनी टापू, खेल मैदान बना तालाब

संवाद सहयोगी, तिर्वा : मानसून की पहली बारिश में सड़कों से लेकर गलियों तक जलभराव हो गया। तालाब उफनाया और पानी स्कूल के मैदान व कोतवाली में भर गया। शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश से कस्बे के दुर्गानगर मोहल्ले में स्थित रग्घु तालाब उफना गया। इससे पानी कोतवाली में भर गया। कोतवाली का नजारा टापू सा हो गया। पुलिस कर्मियों आने-जाने में दिक्कत हुई। दो-दो फुट पानी भर जाने से पुलिस कर्मी हाथ में जूते लेकर निकलते नजर आए। तिर्वा-गुरसहायगंज रोड पर पानी भरा होने से राहगीरों को परेशानी हुई। कस्बे के इलाहाबाद बैंक के सामने भी तिर्वा-कन्नौज रोड पर जलभराव रहा। डीएन इंटर कॉलेज के छात्रावास मैदान में पानी भर गया। पूरा मैदान जलमग्न होने से तालाब से बन गया। मेडिकल कालेज में इमरजेंसी के सामने तेज हवा में गोल्ड मोहर का पेड़ उखड़ कर गिर गया। हालांकि इसमें कोई व्यक्ति चोटिल नहीं हुई। बारिश के पानी का निकास न होने से परिसर में ही जलभराव की समस्या रही है। जलभराव होने से निर्माणाधीन दीवार गिरी संवाद सूत्र, गुरसहायगंज: जलभराव होने के कारण निर्माणाधीन दीवार गिर गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेराजाकेट निवासी मोहित कुमार ने पुलिस को बताया है कि गांव के एक युवक ने उसके मकान के पश्चिम तरफ लंबा गड्ढा खोद दिया है। जिसके कारण शनिवार की सुबह भीषण बारिश के चलते उसमें पानी भर गया और उसकी दीवार गिर गई। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

-------

कुटिया में भरा पानी

गुरसहायगंज: नगर के मोहल्ला आजाद नगर में बारेलाल चक कुटिया में पति और बच्चों के साथ रहते हैं। शनिवार को हुई बारिश के चलते उनके खाली पड़े प्लाट में पानी भर गया। इससे उनकी कुटिया में पानी भर गया। जिसके कारण कुटिया में रखा गृहस्थी का सामान पानी में भीग गया।

chat bot
आपका साथी