कानपुर साउथ ने कन्नौज को 26 रन से दी शिकस्त

जागरण संवाददाता कन्नौज बोर्डिंग मैदान पर चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर साउथ व कन्नौज की टीम के बीच मुकाबला हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 08:34 PM (IST)
कानपुर साउथ ने कन्नौज को 26 रन से दी शिकस्त
कानपुर साउथ ने कन्नौज को 26 रन से दी शिकस्त

जागरण संवाददाता, कन्नौज: बोर्डिंग मैदान पर चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर साउथ व कन्नौज की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। कानपुर साउथ ने कन्नौज को 26 रनों से करारी शिकस्त दी। कानपुर के गेंदबाज अर्पित को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।

रविवार को केके इंटर कॉलेज बोर्डिंग मैदान में चल रहे ओमप्रकाश पाठक स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर साउथ व कन्नौज रायल्स की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। मुख्य विकास अधिकारी राघवेंद्र नारायण सिंह ने टॉस कराया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कानपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए कानपुर की टीम ने 30 ओवर में 179 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए। बल्लेबाज प्रणव बोहरा ने 32, अंशु तिवारी ने 23, शिखर द्विवेदी ने 30, अनुज पाल ने 30 रन बनाए। कन्नौज के बॉलर नईम, मोना व भोला ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कन्नौज की टीम 28.2 ओवर में 153 रन पर आलआउट हो गई। कन्नौज के बल्लेबाज मोना ने 41, जुनैद ने 26, सोनू ने 18, शुभम ने 14 तथा भोला ने 9 रन बनाए। कानपुर के बॉलर अर्पित ने 5.2 ओवर में 9 रन देकर चार विकेट लिए। दीवान अंसारी ने 38 रन देकर तीन विकेट तो अनुज पाल ने 48 रन देकर दो विकेट लिए। शानदार बॉलिग के लिए अर्पित को मैन आफ द मैच पुरस्कार भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने दिया। सोमवार को कानपुर दक्षिण एवं नोएडा के बीच मैच होगा। इस दौरान सांसद सुब्रत पाठक, पवन त्रिवेदी, संजय सामवेदी, आशू दुबे, पारस दुबे समेत कई लोग मौजूद थे। पांच प्वाइंट से आरएस कबड्डी क्लब को मिली ट्राफी

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: आरएस कबड्डी क्लब ने पांच प्वाइंट से जीत हासिल कर ट्राफी अपनी टीम के नाम की। रविवार को बटेश्वर दयाल महाविद्यालय के खेल मैदान में आरएस कबड्डी टूर्नामेंट हुआ। पहला मैच अकबरपुर व तुलसीपुर की टीम के बीच खेला गया। शुरुआत सेवानिवृत्त फौजी जसराम सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर कराई। इसमें अकबरपुर की टीम ने जीत हासिल की। कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें चार मैच नाक आउट आयोजित किए गए। इसके बाद पहला सेमीफाइनल आरएस कबड्डी क्लब व अकबरपुर के बीच खेला गया। इसमें आरएस कबड्डी क्लब ने जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल हर्षित सेवन व प्रेमपुर के बीच खेला गया। इसमें हर्षित सेवन की टीम विजेता बनी। फाइनल मैच आरएस कबड्डी क्लब व हर्षित सेवन के बीच खेला गया। इसमें आरएस कबड्डी क्लब ने 24-19 से मैच जीत लिया। आयोजक राजेंद्र शाक्य ने विजेता आरएस कबड्डी क्लब के कप्तान प्रदीप चौहान एवं रनर अप रहे हर्षित सेवन के कप्तान हर्षित यादव को ट्राफी प्रदान की।

chat bot
आपका साथी