अटिया शहीद स्मारक स्थल की माटी पहुंचेगी काकोरी

फोटो संख्या 27 केएनजे 52 --------- - उत्तर प्रदेश शहीद मेला चैरिटेवल ट्रस्ट की ओर से अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:11 AM (IST)
अटिया शहीद स्मारक स्थल की माटी पहुंचेगी काकोरी
अटिया शहीद स्मारक स्थल की माटी पहुंचेगी काकोरी

फोटो संख्या : 27 केएनजे 52

---------

- उत्तर प्रदेश शहीद मेला चैरिटेवल ट्रस्ट की ओर से आयोजन

- गांव अटिया से की गई कलश यात्रा की शुरुआत

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: गांव अटिया निवासी बलिदानी हरवंश सिंह कुशवाहा के शहीद स्मारक स्थल से पावन माटी शहीद रज कलश में एकत्रित की गई। यह माटी कलश यात्रा के माध्यम से लखनऊ के शहीद मंदिर काकोरी पहुंचाई जाएगी। वहां शहीद भगत सिंह की जयंती पर अमर शहीद अमर जवान मिशन के तहत श्रद्धांजलि दी जाएगी।

रविवार को शहीद रज कलश यात्रा की शुरुआत गांव अटिया से की गई। जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शाक्य जीतू व भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमकार शाक्य ने यात्रा को बलिदानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्जवलित कर रवाना किया। बलिदानी के स्वजनों ने माटी को कलश में एकत्रित किया। यात्रा ने तालग्राम होकर लखनऊ के लिए प्रस्थान किया। मिशन के जिला संयोजक बृज किशोर शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर को प्रदेश स्तरीय आयोजन में कई जिलों से टोलियां शहीदों की रज लेकर शहीद मंदिर काकोरी पहुंचती हैं। राष्ट्रीय कार्यक्रम में 19 दिसंबर को शहादत दिवस पर शहीदों की बलिदानी माटी को इंडिया गेट पर ले जाकर श्रद्धांजलि दी जाती है। मिशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सूबेदार श्याम सिंह यादव ने बताया कि बलिदानी माटी को एकत्रित कर गांव-गांव शहादत के मंदिर राष्ट्र धर्म स्थल बनाए जा रहे हैं। इस दौरान बलिदानी के पिता राजाराम कुशवाहा, राम प्रकाश शाक्य, अमित कुमार शाक्य, अनीता देवी, करुणाकर कुशवाहा, राकेश, मनोज, जुगलेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी