जेडी को विशेषज्ञों व मरीजों की संख्या मिली कम

। इसके बाद दवा वितरण कक्ष में पहुंचकर दवाइयों की उपलब्धता देखी। प्रपत्रों का भी निरीक्षण किया। सीएमएस डा. कुलदीप यादव ने बताया कि विशेषज्ञ के कुल 19 पद हैं। इसमें केवल तीन तैनात हैं। शेष 16 पद रिक्त हैं। इसके बाद जेडी ने सीएचसी छिबरामऊ का निरीक्षण किया। ब्लड जांच के लिए सीबीसी को तत्काल शुरू करवाए जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:34 AM (IST)
जेडी को विशेषज्ञों व मरीजों की संख्या मिली कम
जेडी को विशेषज्ञों व मरीजों की संख्या मिली कम

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: औचक निरीक्षण को अस्पताल पहुंची जेडी को विशेषज्ञों की संख्या कम मिली। इसके अलावा अस्पताल के अनुरूप प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी दिखी।

शनिवार को अचानक जेडी डा. सरोज बाला सिंह नगला दिलू स्थित 100 शैय्या अस्पताल पहुंची। उन्होंने इमरजेंसी, प्रसव कक्ष, ओपीडी का निरीक्षण किया। लैब की भी स्थिति देखी और मरीजों से भी जानकारी की। इसके बाद दवा वितरण कक्ष में पहुंचकर दवाइयों की उपलब्धता देखी। प्रपत्रों का भी निरीक्षण किया। सीएमएस डा. कुलदीप यादव ने बताया कि विशेषज्ञ के कुल 19 पद हैं। इसमें केवल तीन तैनात हैं। शेष 16 पद रिक्त हैं। इसके बाद जेडी ने सीएचसी छिबरामऊ का निरीक्षण किया। ब्लड जांच के लिए सीबीसी को तत्काल शुरू करवाए जाने को कहा। वहीं एक्स-रे मशीन से डिजिटल एक्स-रे व्यवस्था शुरू कराने की बात कही। दो संविदा कर्मी अनुपस्थित मिले। महिला अस्पताल में मरीजों से जानकारी की। प्रसव केस की स्थिति देखी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राहुल मिश्रा मौजूद रहे। सीएम को गायब मिले कर्मी, स्पष्टीकरण तलब

छिबरामऊ: शनिवार सुबह सीएमएस डा. कुलदीप यादव ने 100 शैय्या अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्हें इमरजेंसी व ओपीडी में कर्मी गायब मिले। दो डाक्टर मौजूद नहीं थे। ईसीजी टेक्नीशियन एवं एक फार्मेसिस्ट भी मौके पर नहीं थे। इनकी अनुपस्थित लगाई गई। डा. डीएस मिश्रा मौके पर आ गए। जेडी ने सभी से स्पष्टीकरण मांगने को कहा। इमरजेंसी में रात को ड्यूटी करने वाले कर्मियों ने बताया कि सुबह ड्यूटी पूरी होने के बाद घर जाते समय हस्ताक्षर को रजिस्टर नहीं मिल पाया था। इसकी वजह से हस्ताक्षर छूट गए थे।

chat bot
आपका साथी