डिवाइडर तोड़ सफारी से टकराई इनोवा, एक की मौत

संवाद सूत्र तालग्राम (कन्नौज) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर को तोड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:12 PM (IST)
डिवाइडर तोड़ सफारी से टकराई इनोवा, एक की मौत
डिवाइडर तोड़ सफारी से टकराई इनोवा, एक की मौत

संवाद सूत्र, तालग्राम (कन्नौज): आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी तरफ पहुंच गई। जहां सफारी से टकरा गई। हादसे में वाहन सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

आजमगढ़ थाना गंभीरपुर के गांव मुहिदीनपुर निवासी 30 वर्षीय सूरज सिंह इनोवा कार लेकर दिल्ली से आजमगढ़ जा रहे थे। कार में उनके साथ दोस्त 29 वर्षीय मिथुन कुमार, 50 वर्षीय प्रमोद कुमार व 23 वर्षीय कवि कुमार भी थे।वहीं नई दिल्ली के थाना वसंतपुर के महिपालपुर निवासी 30 वर्षीय संजीव कुमार सफारी से लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ 19 वर्षीय प्राची तथा बिहार के मोतिहारी के गांव पिपरा कोठी निवासी 28 वर्षीय दिनेश चंद्र भी थे।सुबह 6: 30 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इनोवा कार चला रहे सूरज सिंह को झपकी आ गई। तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव अंदौआ के पास इनोवा कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी ओर चली गई। ऐसे में विपरीत दिशा से आ रही सफारी गाड़ी उससे टकरा गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर यूपीडा व यूपी 112 की टीम पहुंची। घायलों को गाड़ी से निकाला। गंभीर स्थिति में सभी को मेडिकल कालेज तिर्वा भेजा गया। यहां उपचार के दौरान कवि कुमार ने दम तोड़ दिया। जबकि प्रमोद और मिथुन को लखनऊ रेफर कर दिया। उपनिरीक्षक नन्हेंलाल मेडिकल कॉलेज पहुंचे और स्वजन को मामले की जानकारी दी। थानाध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि तहरीर मिलने पर दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

आगे चल रही टेंपो से टकराई कार, तीन घायल

संवाद सूत्र, सौरिख (कन्नौज): तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे टेंपो से टकरा गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिला प्रतापगढ़ थाना कन्हई हनुमानगंज के पूरे रूपचंद्र पांडेय का पुर्वा निवासी अमरदीप पांडेय कार लेकर प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रहे थे। वहीं आगरा के एत्माद्दौला के गांव रामबाग निवासी चालक राजेश कुमार टेंपो लेकर गोसाईगंज से आगरा जा रहे थे। उनके साथ टेंपो में आमिर भी थे। रविवार दोपहर एक बजे करीब तेज रफ्तार कार के चालक अमरदीप पांडेय को नींद आ गई। ऐसे में अनियंत्रित कार किमी 152 के पास आगे जा रहे टेंपो से टकरा गई। हादसे में तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह व नामवर सिंह ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को टोल प्लाजा पर खड़ा कराया गया।

दूसरी दुर्घटना में कोतवाली गुरसहायगंज के गुरगुजपुर निवासी अनुज कुमार बाइक से लखनऊ की ओर जा रहे थे। उनके साथ विजय एवं राजेंद्र भी थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किमी 152 के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद फिसल गई। इससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों ने तीनों को सैफई भेजा। सूचना स्वजन को दी गई।

chat bot
आपका साथी