किस्त के इंतजार में अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास

फोटो संख्या 22 केएनजे 33 -पांच को दूसरी किश्त व 195 को तीसरी किश्त का इंतजार -जियो टैग के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:30 PM (IST)
किस्त के इंतजार में अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास
किस्त के इंतजार में अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास

फोटो संख्या 22 केएनजे 33

-पांच को दूसरी किश्त व 195 को तीसरी किश्त का इंतजार

-जियो टैग के बाद भी नहीं आ रही धनराशि, निर्माण बंद संवाद सहयोगी, तिर्वा : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आशियाने की उम्मीद जगी तो बजट का रोड़ा हो गया। कागजी कार्रवाई पूरी, लेकिन धनराशि 10 माह बाद भी नहीं आई। वित्तीय वर्ष 2019-20 में नगर पंचायत में 195 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिए गए थे। पहली किस्त 50 हजार की आसानी से आ गई। इससे कच्चे घरों को गिराकर नींव खोदाई और पक्का निर्माण के लिए पिलर खड़े कर दिए। दूसरी किस्त 1.50 लाख की आना मुश्किल पड़ गया। अफसरों की दौड़ लगाकर 188 की दूसरी किस्त बमुश्किल पहुंच गई। 10 माह से लगातार अफसरों के चक्कर लगाने के बाद भी सात लाभार्थियों की दूसरी किस्त नहीं आ रही। इससे निर्माण बंद हैं। दूसरी किस्त पाने वाले लाभार्थियों ने मकानों पर लिटर डाल लिया, लेकिन फिनिशिग काम छूट गया। कारण, इनको 50 हजार की तीसरी किस्त नहीं मिली। लाभार्थी घनश्याम सिंह, शिवेंद्र कुमार, रविशंकर, रामसखी ने बताया कि जियो टैग हो चुका। कागजी कार्रवाई पूरी कर चुके। डूडा कार्यालय में पांच बार जाकर समस्या दर्ज कराई, लेकिन धनराशि नहीं आ रही। प्रकरण को लेकर डूडा कर्मचारियों से जानकारी ली जाएगी। किस्त न आने का कारण पता कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभागीय लापरवाही से दूरी हुई तो उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। जयकरन, एसडीएम

chat bot
आपका साथी