कम ब्याज पर पशुपालन से बढ़ेगी आय

- पशुओं के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर सरकार का जोर - बिना जमानत 1.16 लाख रुपये तक का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 04:42 PM (IST)
कम ब्याज पर पशुपालन से बढ़ेगी आय
कम ब्याज पर पशुपालन से बढ़ेगी आय

- पशुओं के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर सरकार का जोर

- बिना जमानत 1.16 लाख रुपये तक का दिया जा रहा ऋण

जागरण संवाददाता, कन्नौज : सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन घटक योजना पर जोर दिया है। योजना के तहत फसल की तरह किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर पशुपालन के लिए ऋण दिया जाएगा, लेकिन इस बार बैंक की लापरवाही या मनमानी नहीं चलेगी। हर हाल में 15 दिन में ऋण स्वीकृत करना होगा। ऐसा न करने पर जवाबदेही तय की गई है। हर शुक्रवार पशुपालन विभाग व बैंक के नोडल अधिकारी की तरफ से बैठक कर आवेदन लिए जाएंगे। खासबात यह है कि 1.16 लाख रुपये तक का ऋण बिना किसी जमानत के चार प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा। एक भैंस या गाय होने पर 45 हजार व दो होने पर 90 हजार तक ऋण दिया जाएगा। इस धनराशि से गाय, भैंस खरीदने के साथ चारा, दाना व पानी समेत अन्य इंतजाम कर सकेंगे। इससे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा और धनराशि की दिक्कत दूर होगी। अब तक दो बैठक में 76 को मिला ऋण

प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर संजय शल्या ने बताया कि योजना पर इस माह जिले में तेजी से काम शुरू हो गया है। दो शुक्रवार को हुई बैठक में 240 आवेदन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए गए हैं, जिसमें सत्यापन कर 76 स्वीकृत कर ऋण दिया जा चुका है। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए संबंधित पशु चिकित्सालय पर फार्म लेकर आवेदन करें। वहां से आवेदन सीवीओ कार्यालय लेकर बैंक को दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी