जांच में दो लोगों को डेंगू व एक को मलेरिया निकला

- एक स्वास्थ्य कर्मी निकला मलेरिया पाजिटिव जागरण संवाददाता कन्नौज मौसम बदलने के कारण जहा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 07:40 PM (IST)
जांच में दो लोगों को डेंगू व एक को मलेरिया निकला
जांच में दो लोगों को डेंगू व एक को मलेरिया निकला

- एक स्वास्थ्य कर्मी निकला मलेरिया पाजिटिव

जागरण संवाददाता, कन्नौज : मौसम बदलने के कारण जहां बुखार के रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल में बुखार के 10 रोगियों के खून की रैपिड टेस्ट किट से जांच की गई, जिसमें दो को डेंगू निकला है। पुष्टि के लिए ब्लड सैंपल राजकीय मेडिकल कालेज भेजे गए हैं। वहीं, एक स्वास्थ्य कर्मी मलेरिया संक्रमित मिला है।

मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रही। करीब 200 मरीजों ने पंजीकरण कराया। पैथालाजी में करीब 100 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। खून की जांच कराने के लिए पैथोलाजी में भी मरीजों की लंबी लाइन लगी थी। दस लोगों का ब्लड सैंपल लेकर रैपिड टेस्ट किट से जांच की गई तो दो में डेंगू पाजिटिव पाया गया। वहीं, एक स्वास्थ्य कर्मी मलेरिया पाजिटिव मिला है। पैथोलाजी प्रभारी डा. आरडी यादव ने सभी सैंपलों को एलाइजा टेस्ट के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है। उन्होंने बताया कि रैपिड टेस्ट शासन से मान्य नहीं है। एनएस-1 वायरस की पुष्टि एलाइजा टेस्ट से ही होती है। जिले में केवल राजकीय मेडिकल कालेज में ही एनालाइजर रीडर लगा है। इस वजह से सभी सैंपल वहीं भेजे जा रहे हैं।

--------

डेंगू के लक्षण

- ठंड लगकर तेज बुखार आना

- शरीर में लाल चकत्ते निकलना

- सिर में असहनीय दर्द होना

.......

बचाव

- कूलर का पानी प्रतिदिन बदलें

- गमले, टायर व खाली डिब्बों में पानी जमा न होने दें

- मच्छरों से बचने के उपाय अपनाएं

chat bot
आपका साथी