चैलेंज में वोटर फर्जी निकला तो होगी जेल

जागरण संवाददाता कन्नौज चैलेंज में मतदाता फर्जी साबित हुआ तो सीधे जेल होगी। मतदान के दौरान ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:17 PM (IST)
चैलेंज में वोटर फर्जी निकला तो होगी जेल
चैलेंज में वोटर फर्जी निकला तो होगी जेल

जागरण संवाददाता, कन्नौज: चैलेंज में मतदाता फर्जी साबित हुआ तो सीधे जेल होगी। मतदान के दौरान बूथों पर चुनाव एजेंट रहेंगे। मतदान प्रथम अधिकारी मतदान करने आए मतदाताओं की पहचान करेंगे। मतदान के लिए एक-एक करके जोर से नाम पुकारेंगे, जो चुनाव एजेंट को सुनाई देगा। इस बीच जिस मतदाता पर एजेंट को फर्जी की आशंका होगी तो वह चैलेंज करेंगे और पांच रुपये शुल्क जमा करेंगे। चैलेंज करने पर पीठासीन मतदाता से कई तरह से प्रश्न करेंगे और संतुष्ट होने पर ही मतदान कराएंगे। यदि संतोषजनक उत्तर नहीं मिले तो ऐसी स्थिति में संबंधित थाना प्रभारी के नाम शिकायत पत्र लिखकर मतदाता को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा, जिसमें जेल का प्रावधान है। चैलेंज वोट साबित होने पर चुनाव एजेंट को शुल्क वापस मिल जाएगा और साबित न होने पर जब्त हो जाएगा। प्रशिक्षण अधिकारी एनसी टंडन ने बताया कि विशेष तौर पर कार्मिकों को चैलेंज वोट के बारे में समझाया गया है। इससे पारदर्शिता आएगी।

वोटरों को नहीं उपलब्ध कराएंगे वाहन

मतदाताओं को केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए वाहन नहीं उपलब्ध कराएंगे। वोट डालने के लिए मतदाता स्वयं या परिवार के सदस्यों के साथ जाने पर अपना वाहन केंद्र के 100 मीटर पहले तक ही ले जा सकेंगे। मतदान के दिन केंद्र के 100 मीटर दायरे के अंदर चुनाव प्रचार या वोट नहीं मांगे जाएंगे। ऐसा करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी जरूरी

-सादे कागज पर दी जाएंगी पहचान पर्चियां

-पर्ची पर चिन्ह या प्रत्याशी का नाम नहीं होगा

-केंद्र के पास शिविर लघु आकार के होंगे

-शिविर पर भीड़ नहीं होगी

-शिविर में झंडा या किसी तरह का प्रचार नहीं होगा

chat bot
आपका साथी