महिलाओं को सौंपे आवास पत्र, विकास का संदेश दिया

संवाद सहयोगी छिबरामऊ ग्राम पंचायतों में पात्रों को आवास के प्रमाण पत्र प्रभारी मंत्री ने सौंपे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:47 PM (IST)
महिलाओं को सौंपे आवास पत्र, विकास का संदेश दिया
महिलाओं को सौंपे आवास पत्र, विकास का संदेश दिया

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: ग्राम पंचायतों में पात्रों को आवास के प्रमाण पत्र प्रभारी मंत्री ने सौंपे। उन्होंने सभी ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों को क्षेत्र में विकास कार्य कराने का संदेश भी दिया।

मौसम बिगड़ने के बाद बारिश होने पर विकासखंड छिबरामऊ कार्यालय का आयोजन तालग्राम रोड स्थित गोकुल धाम गेस्ट हाउस परिसर में किया गया। प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री विधायक अर्चना पांडेय व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्राम प्रधान व बीडीसी क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य कराएं। पिछली सरकारों के कार्य पर ध्यान न दें। भाजपा के विकास की भावना को क्षेत्र में लोगों तक पहुंचाएं। विकास के लिए कई गुना अधिक धन ग्राम पंचायतों में भेजा जाएगा। भरौली सिरखनेपुर निवासी किरन व सोनी, रामखेड़ा निवासी बबीता, छिबरामऊ देहात निवासी गुड्डी देवी, कुंवरपुर जनू निवासी उर्मिला व संगीता, अल्हनापुर निवासी प्रदीप, संध्या व शबनम एवं भाउलपुर निवासी अनीता देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के पत्र प्रदान किए। इसके बाद कार्यक्रम को पूर्व राज्य मंत्री अर्चना पांडेय व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने भी संबोधित किया। यहां से प्रभारी मंत्री गांव भगवंतपुर पहुंचे। वहां प्राथमिक विद्यालय परिसर में पीपल के पौधे को रोपित किया। सामुदायिक इज्जतघर का निरीक्षण कर साफ-सफाई देखी। वहीं पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर योगेंद्र भदौरिया, विपिन द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी व प्रभारी खंड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी छिबरामऊ मौजूद रहे।

इससे पहले प्रभारी मंत्री भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण कुमारी शाक्य के आवास पर पहुंचे। पूर्व चेयरमैन देशराज शाक्य के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में प्रेमपुर, छिबरामऊ नगर व देहात मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

-------

गांवों में विकास कराकर जीतें जनता का विश्वास

संवाद सूत्र, गुरसहायगंज : जनप्रतिनिधि गांवों में विकास कार्य कराएं। जनता का विश्वास हासिल करें। विधान सभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें। यह बात जिले के प्रभारी मंत्री ने कही। ग्राम तेराजाकेट स्थित निजी गेस्ट हाउस में प्रभारी मंत्री का जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने बताया कि ग्रामीणों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय ने कहा कि आगामी 2022 में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी। मंत्री ने तालग्राम विकास खंड कार्यालय पहुंचकर परिसर में पौधारोपण किया। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के आठ व सीएम आवास के चार लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

chat bot
आपका साथी